शुक्रवार, नवंबर 15 2024 | 07:15:04 PM
Breaking News
Home / राज्य / राजस्थान / कुछ लोगों को लगता है की मुझे गाली देने से जीत जाएंगे चुनाव : नरेंद्र मोदी

कुछ लोगों को लगता है की मुझे गाली देने से जीत जाएंगे चुनाव : नरेंद्र मोदी

Follow us on:

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (23 नवंबर) को राजस्थान के देवगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने जनसभा में मौजूद भीड़ को देखकर कहा, “आज मैं इस जनसभा में पुरुष और महिलाओं की इतनी भीड़ देखकर आश्चर्यचकित हूं. मैं इतनी बड़ी तादात में हम सबको आशीर्वाद देने के लिए आने वालों को आभार और माताओं व बहनों को प्रणाम करता हूं.

उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “कुछ लोगों को बीजेपी की ताकत का अंदाजा नहीं है. उन्हें लगता है कि मोदी को गाली दे दोगे तो हो जाएगा. वो नहीं जानते कि कार्यकर्ता ही इस पार्टी की ताकत हैं. इस पार्टी में चार-चार पीढ़ी खप गईं हैं और सबका एक ही सपना रहा और वो है भारत माता की जय.”

‘महिलाओं ने कांग्रेस को हराने का संकल्प ले लिया है’

पीएम मोदी ने आगे कहा, “मैं राजस्थान में जहां-जहां गया, वहां एक बात देखने को मिल रही है. हर कोई अशोक गहलोत से कह रहा है कि आपको वोट नहीं मिलेगा.” मोदी ने आगे कहा, राजस्थान की महिलाएं अब कांग्रेस सरकार को एक पल के लिए भी बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है. राजस्थान ने आज तक इससे बड़ी महिला विरोधी सरकार नहीं देखी है. इसलिए राजस्थान के जन-जन ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है.”

‘कभी नहीं होगी कांग्रेस की वापसी’

पीएम ने एक बार फिर कहा, “इस बार तो छोड़ दीजिए, अब राजस्थान में कभी भी गहलोत सरकार की वापसी नहीं होगी. कांग्रेस ने राजस्थान को महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर-1 बना दिया है. यहां के सीएम कहते हैं कि यहां की महिलाएं रेप के झूठे मुकदमे दर्ज कराती हैं.”

बोफोर्स घोटाले का भी किया जिक्र

पीएम मोदी ने आगे कहा, “कांग्रेस की सरकार ने फौज को हमेशा कमजोर करने का काम किया है. आजादी के बाद देश का सबसे पहला घोठाला बोफोर्स था जो कांग्रेस सरकार ने किया था. कांग्रेस ने सबमरीन में घोटाला किया, हेलिकॉप्टर में घोटाला किया. कांग्रेस के पंजे ने सिर्फ घोटाले का काम किया है. अगर 2013 में कांग्रेस की सरकार नहीं हारती तो तेजस फाइटर जेट भी कागजों तक ही रह जाते. कांग्रेस इसके जरिये भी बड़ा घोटाला करने की तैयारी में थी.”

कांग्रेस का सफाया करने की अपील की

मोदी ने वन रैंक वन पेंशन का भी जिक्र करके कांग्रेस पर हमला किया. उन्होंने कहा, “कांग्रेस सिर्फ 500 करोड़ रुपये इस पर खर्च करना चाहती थी, लेकिन हमने 90 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा जवानों की सुरक्षा के लिए खर्च किया है. जब नीयत साफ होती है, जब इरादे नेक होते हैं, तो काम भी ऐसे मजबूती से होते हैं. साथियों ये चुनाव सिर्फ विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री बनाने का नहीं है. यह चुनाव विकसित भारत के लिए, विकसित राजस्थान के लिए आधारशिला रखने का है. इसलिए राजस्थान से कांग्रेस का सूपड़ा साफ करना जरूरी है.”

उन्होंने दिवाली का जिक्र करते हुए कहा, “जिस तरह दिवाली पर घर की सफाई करते हैं और कोने में भी एक भी कूड़ा रहने नहीं देते, उसी तरह से 25 दिसंबर को सफाई करो. ऐसी सफाई करो कि कहीं भी कांग्रेस न रहे और उसका सफाया हो जाए.” पीएम ने कहा, कांग्रेस ने “राजस्थान को दंगे में अव्वल बनाया है, हम इसे टूरिज्म में नंबर-1 बनाएंगे. कांग्रेस ने राजस्थान को अपराध में नंबर-1 बनाया, भाजपा राजस्थान को निवेश में अव्वल बनाएगी.”

‘कांग्रेस की अच्छी योजनाओं को नहीं करेंगे बंद’

मोदी ने आगे कहा, “पांच साल पहले जब यहां कांग्रेस की सरकार बनी थी तो उसने भाजपा की सारी अच्छी योजनाओं पर ताला लगा दिया. जब तीन दिसंबर को यहां भाजपा सरकार बनेगी, तो वह कांग्रेस जैसा जन विरोधी काम नहीं करेगी. अगर कांग्रेस ने कोई अच्छा काम किया होगा, तो हम उसे आगे बढ़ाएंगे, ये मेरा आपको भरोसा है. उन्होंने कहा, जहां से कांग्रेस की उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है.”

कांग्रेस पर फिर लगाया राजेश पायलट का अपमान करने का आरोप

उन्होंने राजेश पायलट का जिक्र करते हुए कहा कि “गुर्जरों का जितना अपमान कांग्रेस ने किया है, उतना किसी ने नहीं किया. राजेश पायलट के साथ भी इन्होंने यही किया और उनके बेटे के साथ भी वैसा ही कर रहे हैं. मैंने खरगे जी का भी मुद्दा उठाया था. एक दलित का बेटा कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, लेकिन उनकी फोटो कहीं नहीं दिखाई दे रही है.”

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

राजस्थान में भी गाय को मिल सकता है गौ माता का दर्जा

जयपुर. राजस्थान में अभी विधानसभा के उपचुनावों की तैयारियां चल रही है, सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने …