रविवार, दिसंबर 22 2024 | 11:29:30 PM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / अब मंत्रिमंडल विस्तार पर फंसा सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार के बीच फंसा पेच

अब मंत्रिमंडल विस्तार पर फंसा सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार के बीच फंसा पेच

Follow us on:

बेंगलुरु. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (CM Siddramaiah) और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार (Deputy CM DK Shivakumar) बुधवार को दिल्ली पहुंचे हैं। दोनों नेताओं के दिल्ली दौरे को लेकर इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वो आलाकमान के साथ मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक, सिद्धारमैया विशेष विमान से बुधवार की शाम को दिल्ली पहुंचे। वह राष्ट्रीय राजधानी में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

शिवकुमार की दिल्ली यात्रा को लेकर जो कार्यक्रम उपलब्ध कराया गया है, उसके मुताबिक वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पार्टी के कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के याथ मुलाकात करेंगे, हालांकि बेंगलुरु लौटने को लेकर अभी कोई समय तय नहीं है। हालांकि, सिद्धरमैया और शिवकुमार के दिल्ली दौरे का विवरण मीडिया से साझा नहीं किया गया है, लेकिन पार्टी सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं के मौजूदा मंत्रियों को विभागों के आवंटन और मंत्रिमंडल विस्तार के मुद्दे पर कांग्रेस आलाकमान से मिलने की संभावना है।

कर्नाटक में सिद्धरमैया और शिवकुमार ने 20 मई को आठ मंत्रियों के साथ क्रमश: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हालांकि, इन मंत्रियों को अभी विभागों का आवंटन नहीं किया गया है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, पार्टी आलाकमान ने पिछले हफ्ते शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली में हुई बैठक में आठ मंत्रियों की पहली सूची को मंजूरी दी थी, जबकि पहले मंत्रिमंडल में बड़ी संख्या में विधायकों को शामिल किए जाने की योजना है।

सूत्रों ने बताया कि चर्चा के दौरान कुछ नामों को लेकर सिद्धरमैया और शिवकुमार के बीच कथित रूप से मतभेद होना इसकी मुख्य वजह है। नए मंत्रियों को विभागों का आवंटन और एक ऐसे मंत्रिमंडल का गठन, जिसमें सभी समुदायों, क्षेत्रों, गुटों और नयी व पुरानी पीढ़ी के विधायकों को प्रतिनिधित्व हासिल हो, सिद्धरमैया के लिए काफी चुनौतीपूर्ण कार्य है। कर्नाटक मंत्रिमंडल में मंत्रियों की स्वीकृत संख्या 34 है। इसे देखते हुए कई नेता मंत्री बनने की होड़ में शामिल हैं।

 

साभार : आर भारत

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कर्नाटक के सभी सरकारी अस्पतालों में इलाज और जांचे हुई महँगी

बेंगलुरु. कर्नाटक सरकार ने राज्य के अस्पतालों की फीस में बड़े स्तर पर इजाफा किया …