रविवार, दिसंबर 22 2024 | 12:41:05 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / हमास आतंकवादियों को बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की हत्या पर देता है 10,000 डॉलर और अपार्टमेंट

हमास आतंकवादियों को बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की हत्या पर देता है 10,000 डॉलर और अपार्टमेंट

Follow us on:

गाजा. इजरायल और हमास के बीच जंग थमती नजर नहीं आ रही है. अब तक दोनों तरफ से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 7 अक्टूबर को हमास की तरफ से इजरायल हुए हमले के बाद आतंकियों ने निर्दोष लोगों को अपनी निशाना बनाया था. बताया जा रहा है कि कस्बों पर छापा मारने वाली हमास सेना को बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों सहित नागरिकों को मारने और अपहरण करने के स्पष्ट और स्पष्ट निर्देश मिले थे. इस बात का खुलासा हमास के आतंकियों ने किया है. बताया जा रहा है कि अपहरण और हत्या के लिए इनाम का ऐलान भी किया गया था. बता दें कि हमास के आतंकियों ने इजरायल के अलग-अलग इलाकों पर 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे थे.

बंधकों के लिए पुरस्कार

आतंकवादियों ने खुलासा किया कि गाजा में, बंधकों को लाने वाले किसी भी व्यक्ति को पुरस्कार देने का वादा किया गया था, जिसमें एक अपार्टमेंट और 10,000 डॉलर की राशि शामिल थी.

कमजोर लोगों को निशाना बनाना

बुजुर्ग महिलाओं और बच्चों का अपहरण करने के स्पष्ट और चिंताजनक निर्देश दिए गए थे. ये खुलासे आबादी के सबसे कमजोर सदस्यों को नुकसान पहुंचाने के जानबूझकर किए गए इरादे की ओर इशारा करते हैं.

अपहरण का आदेश

आतंकवादियों ने खुलासा किया कि उन्हें जितना संभव हो उतने कैदियों का अपहरण करने का आदेश दिया गया था. उनकी क्रूरता निर्दोष पालतू जानवरों को गोली मारने तक भी बढ़ गई. हमास के एक आतंकवादी ने वीडियो पर कहा कि उसका कुत्ता बाहर आया, मैंने उसे गोली मार दी.

लाश को मारी गोलियां

आतंकवादियों ने 15 वर्षीय लड़की के साथ सेल्फी लेने की बात स्वीकार की जिसका उन्होंने अपहरण किया था. इसके अलावा, वे पीड़ितों को मरने के बाद भी दोबारा गोली मारते हैं. हमास के एक आतंकवादी ने कहा कि उसका शव फर्श पर पड़ा था, मैंने उसे गोली मार दी. कमांडर मुझ पर चिल्लाया कि मैं एक लाश पर गोलियां क्यों बर्बाद कर रहा हूं. यह भी पाया गया कि हमास की सैन्य शाखा के वरिष्ठ कमांडर (एमपी रैंक और ऊपर) पीछे रह गए, वह अपार्टमेंट में छिप गए, जबकि उन्होंने अपने लोगों को इज़राइल में लड़ने और मरने लिए भेजा.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रूस के न्यूक्लियर डिफेंस चीफ की यूक्रेन ने विस्फोट कर की हत्या

मास्को. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन को बड़ा झटका लगा है. रूस के न्यूक्लियर डिफेंस …