रविवार, मई 19 2024 | 05:32:54 AM
Breaking News
Home / खेल / नीरज चोपड़ा ने 88.77 मीटर जेवलिन थ्रो कर पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वालिफाई

नीरज चोपड़ा ने 88.77 मीटर जेवलिन थ्रो कर पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वालिफाई

Follow us on:

नई दिल्ली. भारत के स्टार जेवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 के क्वालिफाइंग राउंड में शुक्रवार को 88.77 मीटर थ्रो किया। इसके साथ ही उन्होंने पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर लिया। नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में भी जगह पक्की कर ली है। पेरिस ओलिंपिक की शुरुआत 26 जुलाई 2024 से होगी। वहीं, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का फाइनल 27 अगस्त यानी रविवार को खेला जाएगा। चोपड़ा ने अब तक एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड नही जीता है।

हंगरी के बुडापेस्ट में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज ने क्वालिफाइंग राउंड के अपने पहले प्रयास में ही 88.77 मीटर थ्रो किया, जो उनका सीजन का बेस्ट भी है। चोपड़ा ने इसी साल मई में दोहा डायमंड लीग में अपने पिछले सीजन का बेस्ट 88.67 मीटर हासिल किया था। ओलिंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के अलावा 25 साल के नीरज चोपड़ा डायमंड लीग चैंपियन भी हैं।पाकिस्तान के अर्शद नदीम ने ग्रुप बी में अपने सीजन बेस्ट 86.79 मीटर के थ्रो के साथ ओवरऑल दूसरे नंबर पर फिनिश किया।

85.50 मीटर है जेवलिन क्वालिफीकेशन मानक
ट्रैक और फील्ड एथलीटों के लिए पेरिस 2024 ओलंपिक में क्वालीफीकेशन विंडो 1 जुलाई, 2023 से शुरू हो गई थी। ओलिंपिक क्वालिफीकेशन के लिए खिलाड़ी को 85.50 मीटर का जेवलिन फेकना जरूरी है।

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सिल्वर जीत चुके हैं नीरज
नीरज चोपड़ा के फाइनल के लिए क्वालिफाई होने के साथ ही भारत को इस चैंपियनशिप में पदक की उम्मीद भी बढ़ गई है, क्योंकि अब तक किसी भारतीय खिलाड़ी ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड नहीं जीता है। हालांकि नीरज चोपड़ा ने ही पिछले साल ओरेगॉन में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022 में सिल्वर मेडल जीता था। इसी के साथ उन्होंने मेडल के लिए भारत के 19 साल के लंबे इंतजार को समाप्त कर दिया था।

भारत के मनु डीपी ने 81.31 मीटर का थ्रो फेंका
पिछले महीने बैंकॉक में एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले भारत के मनु डीपी ने 81.31 मीटर के थ्रो के साथ ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर फिनिश किया। 23 वर्षीय भारतीय जेवलिन खिलाड़ी ने अपने दूसरे अटेम्पट में दिन का बेस्ट थ्रो फेंकने से पहले 78.10 मीटर से शुरुआत की। उन्होंने आखिरी थ्रो 72.40 मीटर का फेंका। वहीं, भारत के किशोर जेना ने 80.55 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल के लिए क्वालिफाई किया।

मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन एंडरसन पीटर्स भी ले रहे हिस्सा
चैम्पियनशिप में नीरज के आलावा मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन एंडरसन पीटर्स, लंदन 2012 ओलिंपिक चैम्पियन त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकॉट, जर्मनी के वर्ल्ड नंबर 2 जूलियन वेबर और पाकिस्तान के अरशद नदीम शामिल हैं।

चैम्पियनशिप में भारत के नाम केवल दो मेडल
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की शुरुआत 1983 से हुई। भारतीय एथलीटों ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अब तक केवल दो पदक जीते हैं। अंजू बॉबी जॉर्ज पेरिस 2003 में महिलाओं की लॉन्ग जंप में कांस्य पदक के साथ वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं थीं।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

डोप टेस्ट न देने के आरोप में नाडा ने बजरंग पूनिया को किया सस्पेंड

नई दिल्ली. टोक्यो ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडल विजेता बजरंग पूनिया पर नेशनल एंट्री डोपिंग एजेंसी …