नई दिल्ली. दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन से पहले देश का नाम बदनाम करने की कोशिश हुई। 5 से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान’ और ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ लिखा गया है। दिल्ली पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने बताया कि G20 शिखर सम्मेलन से पहले सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने दिल्ली मेट्रो स्टेशनों के फुटेज जारी किए है। इनमें खालिस्तान समर्थक नारे लिखे हुए हैं। दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों पर शिवाजी पार्क से लेकर पंजाबी बाग तक SFJ कार्यकर्ता खालिस्तान समर्थक नारे लगाते हुए देखे गए थे। दिल्ली पुलिस ने इन नारों को मिटाना शुरू कर दिया है।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘यह कानून-व्यवस्था से जुड़ा मामला है। हम इसमें दिल्ली पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे।’ यह घटनाक्रम दिल्ली में नौ और दस सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि अगले महीने यहां जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के कारण कई देशों के नेताओं की मौजूदगी के कारण हो सकने वाली असुविधा के बावजूद वे इस आयोजन को सफल बनाने में मदद करें। मोदी दो देशों की यात्रा के बाद शनिवार को दिल्ली लौटे। एयरपोर्ट पर स्वागत में पहुंची भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘पूरा देश जी-20 शिखर सम्मेलन का मेजबान है, लेकिन मेहमान दिल्ली में आ रहे हैं। दिल्लीवासियों पर इस शिखर सम्मेलन को सफल बनाने की विशेष जिम्मेदारी है। उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि देश की प्रतिष्ठा पर तनिक भी आंच न आए।’
साभार : नवभारत टाइम्स
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं