शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 12:16:16 PM
Breaking News
Home / व्यापार / विप्रो ने शेयर बायबैक के आवेदन की तारीख एक दिन बढ़ा दी

विप्रो ने शेयर बायबैक के आवेदन की तारीख एक दिन बढ़ा दी

Follow us on:

नई दिल्ली. आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) ने अपने 12,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक के अंतिम तिथि में बदलाव किया है। कंपनी ने लास्ट डेट को 29 जून से बढ़ाकर 30 जून कर दिया है। बाजार नियामक सेबी ने विप्रो को कल यानी 27 जून को बायबैक के लास्ट डेट को बढ़ाने की मंजूरी दी थी।

कितने शेयरों का होगा बायबैक?

कंपनी के बोर्ड ने 26,96,62,921 इक्विटी शेयरों तक बायबैक के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी, जो कुल भुगतान किए गए इक्विटी शेयरों का 4.91 प्रतिशत है जिसकी कुल राशि 445 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर 12,000 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं है।

इस वजह से बढ़ा लास्ट डेट

नियम के मुताबिक, बायबैक को 5 कार्य दिवसों तक खुला रखना जरूरी होता है। विप्रो ने 22 जून को बायबैक खोला था जो नियम के मुताबिक कल यानी 29 जून को बंद होना था लेकिन कल शेयर बाजार बकरीद त्योहार की वजह से बंद है, जिसके चलते विप्रो ने लास्ट डेट को बढ़ाकर 30 जून कर दिया है।

कब है वेरिफिकेशन की लास्ट डेट?

बायबैक के खत्म होने के बाद, विप्रो के बायबैक के लिए रजिस्ट्रार द्वारा वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 4 जुलाई तय की गई है। इसके अलावा रजिस्ट्रार द्वारा स्टॉक एक्सचेंजों को निविदा इक्विटी शेयरों की स्वीकृति/गैर-स्वीकृति की तारीख 6 जुलाई तय की गई है। वहीं 7 जुलाई को बोलियों के निपटान की आखिरी तारीख तय की गई है। जहां पात्र शेयरधारकों/शेयर दलालों को अस्वीकार्य इक्विटी शेयरों की वापसी; बायबैक ऑफर में भाग लेने वाले पात्र शेयरधारकों को प्रतिफल का भुगतान किया जाएगा।

बायबैक से क्या करेगी कंपनी?

बायबैक के माध्यम से, विप्रो अपने इक्विटी शेयर रखने वाले शेयरधारकों को उनकी शेयरधारिता के अनुपात में सरप्लस नकदी दे सकेगी, जिससे शेयरधारकों के कुल रिटर्न में बढ़ोतरी होगी। साथ ही, बायबैक से विप्रो को अपने इक्विटी आधार को कम करके प्रति शेयर आय और इक्विटी पर रिटर्न जैसे वित्तीय अनुपात में सुधार करने में मदद मिलेगी।

कंपनी के शेयर पर एक नजर

बुधवार 28 जून को कंपनी के शेयर खबर लिखे जाने तक लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। एनएसई पर कंपनी के शयेर 0.17 प्रतिशत टूटकर 381 पर कारोबार कर रहे हैं।

 

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

18वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में बीपीसीएल चमका, कई पुरस्कार जीते

मुंबई | मैंगलोर, भारत फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी और गौरवान्वित ‘महारत्न‘ भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने …