सोमवार, जनवरी 26 2026 | 04:08:08 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / स्कूली बसों के आपस में टकराने से 5 बच्‍चों और ड्राइवर की मौत, 15 छात्र गंभीर

स्कूली बसों के आपस में टकराने से 5 बच्‍चों और ड्राइवर की मौत, 15 छात्र गंभीर

Follow us on:

लखनऊ. बदायूं में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो स्‍कूल बसें आपस में टकरा गईं। पांच बच्‍चों और ड्राइवर की मौत हो गई है। 15 से ज्‍यादा बच्‍चे गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें से कई की हालत काफी गंभीर है। यह हादसा उसावां थाना क्षेत्र के नवीगंज में हुआ। म्याऊं के एसआरपीएस स्कूल की वैन और सत्यदेव इंटर कालेज की बस गांवों से छात्रों को लेकर जा रही थी। डीएम मनोज कुमार बदायूं ने पहले दो मौत की बात कही थी बाद में मृतकों की संख्‍या में इजाफा हुआ है।

सोमवार सुबह बदायूं के नवीगंज में हुआ यह हादसा दिल दहलाने वाला है। बताया जा रहा है कि घायल बच्‍चों में से करीब सात से आठ की हालत ज्‍यादा खराब है। घायल बच्‍चों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भेजा गया है। एसडीएम दातागंज और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए और बचाव और राहत कार्य चलाया। बताया जा रहा है कि दोनों स्‍कूल बसों की भिड़ंत आमने-सामने हुई है। टक्‍कर के समय दोनों की स्‍पीड काफी तेज थी। घटना सोमवार सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर हुई।

अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसा बदायूं जिले के उसावां थाना क्षेत्र के नवीगंज के निकट तब हुआ जब तेज रफ्तार एसआर पीएसी इंग्लिश मीडियम गौतरा और सत्यदेव इंटर कॉलेज जवाहर नगला की स्कूल वैन और स्कूल बस में आमने-सामने से भीषण भिडंत हो गई। अब तक हादसे में 5 बच्चों और एक चालक की मौत हो चुकी है, जबकि 15 गंभीर रूप घायल हुए हैं। घायलों में तीन से चार की हालत चिन्ताजनक बनी हुई है।

यह थी घटना की वजह

ये दोनों स्कूल वाहन आज सुबह ग्रामीण क्षेत्रों से स्कूली छात्रों को लेकर अपने-अपने स्कूलों के लिए ले जा रहे थे। रास्‍ते में यह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो स्कूल वैन में मानकों को दरकिनार कर लगभग 20 स्कूली छात्र सवार किए गए थे। स्कूल वैन सड़क पर अचानक से गड्डा आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर स्कूल बस से जा टकराई।

आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल और नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया। जिसके बाद कुछ घायलों को जिला अस्पताल और चिन्ताजनक रूप से गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। शुरू में डीएम बदायूं मनोज कुमार ने कुल दो जबकि एसडीएम दातागंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने दो बच्चों व एक चालक की मौत की पुष्टि की है। इसके बाद में अपडेट लिस्‍ट जारी की। इधर जिला अस्पताल पहुंच कर डीएम मनोज कुमार और एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने घायलों का हाल जाना और डॉक्टरों को उपचार के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।

मानकों को दरकिनार कर चल रहीं स्‍कूल वैन

दरअसल जिले भर में मानकों को दरकिनार कर स्कूल वाहन दौड़ते देखे जा सकते हैं। हादसे के होने के बाद जिम्मेदार अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेते हैं, लेकिन बाद में हालत वही नजर आते हैं।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

गणतंत्र दिवस पर 'तिरंगा' व्यंजन बनाने के टिप्स

26 जनवरी पर ‘वोकल फॉर लोकल’ का स्वाद: उत्तर प्रदेश के इन प्रसिद्ध पकवानों के साथ मनाएं आजादी का उत्सव

लखनऊ. 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस का दिन न केवल राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है, …