नई दिल्ली. केपटाउन में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के दूसरे टेस्ट की तैयारी पहले टेस्ट में यानि सेंचुरियन में एक पारी और 32 रनों से हार के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मुश्किलें खड़ी हो गईं. हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम को बदला लेने में देर नहीं लगी – सटीक रूप से कहें तो केवल 107 ओवर, पांच सत्र से भी कम समय में, भारत ने सात विकेट से मैच जीत लिया और दो मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली, जो 13 वर्षों में दक्षिण अफ्रीका में उनकी पहली जीत थी. इसके साथ ही यह इस प्रारूप के 147 वर्षों के इतिहास में अब तक का सबसे छोटा टेस्ट (Shortest Test Match of Test Cricket History) (फेकी गई गेंदों की संख्या के मामले में) है, जिसका नतीजा निकला.
इससे पहले परिणाम वाला सबसे छोटा टेस्ट (List of Shortest test match) 1932 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था. उस मैच में केवल 109.2 ओवर (656 गेंद) खेले गए और ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीत लिया. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट में 642 गेंदें खेली गईं. दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन की बात करें तो, एडेन मार्कराम ने अपने करियर का सबसे जुझारू शतक बनाया. दूसरी पारी में अफ्रीका ने 176 रन बनाने के साथ ही टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य दिया जिसे टीम इंडिया (IND beat SA by seven Wickets) ने सात विकेट के बड़े अंतर से जीत लिया. इस जीत के ही भारत ने श्रृंखला बराबर की और केपटाउन में टेस्ट जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई.
साभार : एनडीटीवी
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं