अमरावती. आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनावों के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. चुनाव की मतगणना के रुझानों से पता चलता है कि एन चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) की वापसी तय है. पार्टी ने घोषणा की है कि नायडू 9 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पार्टी मुख्यालय में जश्न शुरू हो गया है. सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस केवल 24 सीटों पर बढ़त के साथ बहुत पीछे है. बता दें कि राज्य में 13 मई को लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी हुए. एक और कार्यकाल की तलाश में वाईएसआरसीपी ने अकेले सभी 175 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि टीडीपी ने 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. पवन कल्याण की अगुआई वाली जन सेना पार्टी (जेएसपी) ने 21 सीटों पर और भाजपा ने 10 सीटों पर चुनाव लड़ा. प्रमुख दावेदारों में मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (वाईएसआरसीपी), टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू, जेएसपी के पवन कल्याण शामिल हैं.
25 लोकसभा सीटे
आंध्र प्रदेश में कुल 25 लोकसभा सीटे हैं, 2019 में YSR कांग्रेस ने राज्य की 25 लोकसभा सीटों में से 22 पर जीत हासिल की थी. वहीं टीडीपी सिर्फ़ 3 सीटों पर सिमट गई थी. जबकि बीजेपी और कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियां यहां एक भी सीट नहीं जीत पाईं थी. अबकी बार पोल ऑफ पोल्स में TDP-BJP गठबंधन के बहुमत पाने का अनुमान लगाया गया है. पोल ऑफ पोल्स में जहां एनडीए के 18 सीटे जीतने का अनुमान लगाया है वहीं इंडिया गठबंधन को यहां शून्य सीट आने का अनुमान है. जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाली YSR कांग्रेस के एक सीट जीतने का अनुमान है.
शुरुआत से ही भाजपा आगे
आंध्र प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा सीटों पर मतगणना का काम सुबह आठ बजे से शुरू कर दिया गया है. शुरुआती रुझानों में तेलंगाना में भाजपा आगे चल रही है. तेलंगाना में 17 संसदीय क्षेत्रों के लिए हुए चुनावों की मतगणना के दौरान मंगलवार को भाजपा तीन लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है. शुरुआती रुझानों में राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस खम्मम लोकसभा सीट पर आगे चल रही है. टीवी चैनलों की मानें तो भाजपा उम्मीदवार आदिलाबाद, करीमनगर और मलकाजगिरी में आगे चल रहे हैं.
साभार : एनडीटीवी
फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/profile.php?id=61558434413602