गुरुवार, नवंबर 21 2024 | 07:05:22 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / अभिनेता नागार्जुन ने तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा पर दर्ज कराया मुकदमा

अभिनेता नागार्जुन ने तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा पर दर्ज कराया मुकदमा

Follow us on:

हैदराबाद. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन ने तेलंगाना सरकार में मंत्री कोंडा सुरेखा के खिलाफ बीते गुरुवार को मानहानि का मामला दर्ज करवा दिया है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि मंत्री कोंडा सुरेखा का आम लोगों के बीच बड़ा प्रभाव है. राजनीति में अच्छा खासा दबदबा है. ऐसे में वो जो भी बयान देती हैं उनका दूरगामी प्रभाव होता है. वहीं, बीते दिनों जिस तरह से उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य के तलाक की वजह पर विवाद बयान दिया था उस पर खूब विवाद खड़ा हो गया है.

नागार्जुन ने दर्ज कराई शिकायत

इस पर नागार्जुन का कहना है कि कोंडा ने समांथा की निजी जीवन के संबंध में जो भी बयान दिया, उसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता. नागार्जुन ने अपने शिकायत पत्र में कहा कि मंत्री ने गांधी जयंती के दिन पत्रकारों से बातचीत के दौरान नागा चैतन्य और समांथा के निजी जिंदगी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने अपने पब्लिक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किसी की निजी जिंदगी के संदर्भ में बेबुनियाद बयान देने के लिए किया है, जो उचित नहीं है.

मंत्री कोंडा सुरेखा ने किया था भद्दा कमेंट

नागार्जुन ने अपनी शिकायत में कहा, ‘मंत्री ने अपने बयान में कहा था कि नागा चैतन्य का तलाक केटीआर की वजह से हुआ. बीआरएस अध्यक्ष केटी रामा राव ने नागार्जुन अक्किनेनी के एन कन्‍वेंशन सेंटर गिराने से बचाने के लिए समांथा की मांग की. मंत्री ने दावा किया कि केटीआर ने एन कन्‍वेंशन सेंटर को ना गिराने के बदले में समांथा को भेजने के लिए कहा था. नागार्जुन ने समांथा को केटीआर के पास जाने के लिए मजबूर किया, लेकिन, उन्होंने मना कर दिया और इसी वजह से सामंथा और नागा चैतन्य का तलाक हो गया.’

विवाद के बाद वापस लिया बयान

कोंडा सुरेखा के इस बयान की चौतरफा आलोचना हो रही. इसके बाद कोंडा ने अपना बयान वापस लेते हुए कहा, ‘मैं अपने कहे हुए शब्दों को वापस लेती हूं. मेरा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. मैं तो व्यक्तिगत तौर पर अभिनेत्री समांथा की तारीफ करती हूं. जिस तरह से उन्होंने अपने पति से अलग होने के बाद अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की, उससे कई लोग प्रभावित होते हैं.’ वहीं, केटीआर के संदर्भ में मंत्री का सख्त रुख दिखा. उन्होंने कहा, ‘केटीआर ने महिलाओं का अपमान किया है. मैं उन्हें कानूनी रूप से ही जवाब दूंगी.’

साभार : जी न्यूज़

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को होगी रिलीज

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट सामने आ …