रविवार, दिसंबर 22 2024 | 01:31:22 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / कनाडा में हिंदुओं ने प्रदर्शन करते हुए लगाए बंटोगे तो काटोगे के नारे

कनाडा में हिंदुओं ने प्रदर्शन करते हुए लगाए बंटोगे तो काटोगे के नारे

Follow us on:

टोरंटो. कनाडा में रविवार को एक हिंदू मंदिर पर खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथियों द्वारा किए गए हमले को लेकर बवाल मच गया है. भारत से लेकर कनाडा तक इस घटना की कड़ी निंदा की जा रही है. कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है. इस हमले ने कनाडा में हिंदू समुदाय को भी उग्र कर दिया है. हमले के बाद हिंदू सभा मंदिर में जुटी भीड़ ने खूब नारेबाजी की और घटना को लेकर विरोध जताया. इस दौरान भीड़ ने भारत माता की जय और ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे लगाए. ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा इन दिनों यूपी की राजनीति में खूब चर्चा बटोर रहा है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान यह नारा दिया था.

अब योगी के इस नारे की गूंज कनाडा में सुनाई दे रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कनाडा के ब्रैम्पटन का हिंदू मंदिर दिख रहा है. यहीं पर रविवार को खालिस्तानी चरमपंथियों ने हमला किया था. इस मंदिर के पुजारी लोगों की भीड़ को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान भीड़ नारे लगा रही है. वह भारत माता की जय और बंटोगे तो कटोगे के नारे लगा रही है.

हिंदुओं का प्रदर्शन

इस बीच इस हमले के विरोध में सोमवार को हिंदू समुदाय के लोग सकड़ पर उतर गए. कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए. इस दौरान कनाडा की पुलिस प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए बल प्रयोग करती दिखी. प्रदर्शनकारी यहां भी भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. इस बीच भारतीय उच्चायोग ने मंदिर और हिंदू लोगों पर हमले की कड़ी निंदा की है. उच्चायोग ने एक बयान जारी कर कहा है कि हिन्दू सभा मंदिर और उच्चायोग के संयुक्त आयोजन के बारे में कनाडाई प्रशासन को पहले ही बताया गया था. साथ ही उचित सुरक्षा की मांग भी की गई थी. लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा नहीं दी. हालांकि कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रुडो ने हमले की घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि कनाडा में रहने वाले हर नागरिक को अपने धर्म के पालन की आजादी है.

साभार : न्यूज़18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रूस के न्यूक्लियर डिफेंस चीफ की यूक्रेन ने विस्फोट कर की हत्या

मास्को. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन को बड़ा झटका लगा है. रूस के न्यूक्लियर डिफेंस …