शुक्रवार, मार्च 21 2025 | 09:30:51 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / भाजयुमो ने बीएचयू गेट पर लगाया ‘हिंदू जाति में बंटेंगे तो बांग्लादेश जैसा कटेंगे’ पोस्टर

भाजयुमो ने बीएचयू गेट पर लगाया ‘हिंदू जाति में बंटेंगे तो बांग्लादेश जैसा कटेंगे’ पोस्टर

Follow us on:

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से दिए गए बयान ‘बटोगे तो कटोगे’ को लेकर सियासत तेज होती जा रही है। सीएम योगी के इस नारे का असर सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिल रहा है। वहीं यूपी में होने वाले उपचुनाव से भी इस नारे को जोड़ कर देखा जा रहा है। इस बीच वाराणसी के बीएचयू गेट के पास भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया है, जो चर्चा में बना हुआ है। यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जो पोस्टर लगाया है, उस पर ‘हिंदू जाति में बटेंगे तो बांग्लादेश जैसा कटेंगे’ लिखा है।

बीएचयू के सिंह द्वार के पास लगे पोस्टर

दरअसल, यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इसे लेकर यूपी में भी सियासी गर्मी बढ़ गई है। वहीं पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी इस सियासी गर्मी से अछूता नहीं है। वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार के ठीक बाहर भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर पर लिखा हुआ है कि ‘हिंदू जाति में बटेंगे तो बांग्लादेश जैसा कटेंगे… फैसला आपका’। वहीं बैनर लगवाने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ने खुद की तस्वीर और नाम भी बैनर पर छपवाया है। उसने खुद का नाम विवेक सिंह भारतीय जनता युवा मोर्चा वाराणसी महानगर मंत्री बताया है।

हिंदुओं के एकजुट होने की अपील

वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के वाराणसी महामंत्री विवेक सिंह ने बताया है कि अगर हिंदू अभी भी जातियों में बट जाएंगे तो देश का हाल बांग्लादेश जैसा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वह सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान ‘बटोगे तो कटोगे’ का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि यह पोस्टर विपक्ष को संदेश देने के लिए लगाया गया है। विवेक सिंह ने कहा कि सनातन धर्म और हिंदू धर्म को जो लोग मानने वाले हैं मैं उन्हें संदेश देना चाहता हूं कि भारतवर्ष में हिंदू इकट्ठा हो जाइए और भाईचारे की मिसाल पेश कीजिए।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

उ.प्र. भाजपा ने जिलाध्यक्षों के नामों की सूची की जारी, कई स्थानों पर अभी भी प्रतीक्षा

लखनऊ. भाजपा के जिला अध्यक्षों के नाम की सूची (UP BJP District Presidents) का सभी को …

News Hub