मंगलवार, नवंबर 05 2024 | 08:10:16 PM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / अभद्र टिप्पणी के आरोप में संजय राउत के विधायक भाई सुनील पर एफआईआर

अभद्र टिप्पणी के आरोप में संजय राउत के विधायक भाई सुनील पर एफआईआर

Follow us on:

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, बयानबाजी बढ़ती जा रही है। नेता एक दूसरे को उपनाम दे रहे हैं। इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार और संजय राउत के भाई सुनील राउत के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। उनके खिलाफ केस मुंबई के विक्रोली पुलिस स्टेशन में सुवर्णा करंजे पर विवादित टिप्पणी को लेकर हुआ है। सुनील राउत ने उन्हें बकरी कहा, जिसके बाद वह भड़क गईं। सुनील राउत पर महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के चलते बीएनएस की धारा 79,351(2) और 356(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सुनील राउत पर आरोप हैं कि उन्होंने हाल ही में महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है।

सुनील राउत का विवादित बयान

सुनील राउत ने एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान यह शब्द कहा था बकरी, जिसे लेकर विवाद शुरू हुआ। उन्होंने उपस्थिति लोगों से हिंदी में बात करते हुए कहा था कि चुनाव की शुरुआत होने पर मैं देख रहा था कि मेरे सामने कौन खड़ा होने जा रहा है। उम्मीदवार टक्कर का होना चाहिए लेकिन किसी की मेरे सामने आने की हिम्मत नहीं हुई।

’20 को काटेंगे बकरी’

संजय राउत के भाई ने कहा, ‘जब बकरा बनाना चाहिए था तो उन्होंने मेरे गले में बकरी डाल दी। अब हम 20 तारीख को बकरी काटेंगे।’ आपको बता दें कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में मतदान होने जा रहा है।

विक्रोली विधानसभा चुनाव का मामला

सुनील राउत ने दावा किया कि न सिर्फ वे चुनाव जीतेंगे, बल्कि मंत्री भी बनेंगे। हालांकि सुनील राउत को इस अमर्यादित भाषा के चलते विरोध का सामना करना पड़ा। विक्रोली विधानसभा चुनाव छेत्र के शिवसेना उम्मीदवार सुवर्ण करंजे ने इस मामले की शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई।

दो बार से विधायक हैं सुनील राउत

सुनील राउत विक्रोली विधानसभा से तीसरी बार शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार हैं। जबकि शिवसेना शिंदे गुट ने सुवर्णा करंजे को अपना उम्मीदवार बनाया है। सुनील राउत का एक विवादित वीडियो भी सामने आया जिसमें वह कह रहे हैं कि मैं 10 साल से विधायक हूं। जब कोई उम्मीदवार नहीं मिला तो बकरी को लाकर मेरे सामने खड़ा कर दिया।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव कब?

महाराष्ट्र में चुनाव 20 नवंबर को एक चरण में होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनावों में, भाजपा ने 105 सीटें, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीतीं। 2014 में, भाजपा ने 122 सीटें, शिवसेना ने 63 और कांग्रेस ने 42 सीटें हासिल कीं। सुनील राउत विक्रोली विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार हैं, जहां से उन्होंने 2014 और 2019 के विधानसभा चुनावों में चुनाव लड़ा और जीता था। इस बार उनका मुकाबला शिवसेना पार्टी के करंजे और मनसे पार्टी के विश्वजीत ढोलम से है।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

एनसीपी ने नवाब मलिक को बनाया प्रत्याशी, अबु आजमी से है मुकाबला

मुंबई. मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल से छूटकर आए एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता …