जयपुर. राजस्थान के कोटा (Kota) में रविवार 7 जनवरी को दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. कोटा सम्भागीय आयुक्त डॉक्टर प्रतिभा सिंह ने आदेश जारी कर कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor), लाइब्रेरियन (Librarian) और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा 2023 (Physical Training Instructor Exam 2023) की गोपनीयता बनाए रखने के लिए कोटा में रविवार 7 जनवरी को दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक इन्टरनेट बंद रहेगा.
जानकारी के अनुसार कोटा संभाग में 64 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इन केन्द्रों पर 400 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि 64 परीक्षा केन्द्रों पर 21 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इन परीक्षा केन्द्रों पर 400 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा. इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य जगहों पर भी पुलिस टीम तैनात रहेगी.
अजमेर में भी कल बंद रहेगी इंटरनेट सेवा
वहीं मोबाइल गश्त सहित कुल 750 पुलिसकर्मियों को लगाया जाएगा. वहीं 40 मोबाइल गाड़ियां भी लगाई जाएंगी. इसी के साथ अजमेर में भी रविवार को होने वाली आरपीएससी की परीक्षा के मद्देनजर अजमेर मुख्यालय पर तीन घंटे के लिए इंटरनेट बंद रखने का भी फैसला लिया गया है. इसके अलावा राजस्थान लोक सेवा आयोग कि आगामी परीक्षाओं को देखते हुए आयोग भवन से 300 मीटर की दूरी तक धारा 144 लागू की गई है.
कहां-कहां होंगी परीक्षाएं
आयोग की आगामी परीक्षाओं में सहायक आचार्य पुस्तकालय अध्यक्ष और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा 2023 का आयोजन 7 जनवरी को होगा. यह परीक्षा अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर जिला मुख्यालयों पर होगी. पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2019 के लिए 8 से 12 जनवरी तक साक्षात्कार का छठा चरण होगा. इसी तरह आरएएस मेंस 2023 का आयोजन भी 27 और 28 जनवरी को होगा, जबकि 25 फरवरी को सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2023 का आयोजन होगा.
साभार : एबीपी न्यूज़
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं