इस्लामाबाद. भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई थी। द गार्जियन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि पाकिस्तान में भारत आतंकियों का खात्मा कर रहा है। इस बारे में जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से एक इंटरव्यू में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भारत घर में घुसकर मारेगा। राजनाथ सिंह के इस बयान पर अब पाकिस्तान ने रिएक्शन दिया है। पाकिस्तान ने राजनाथ सिंह के बयान की निंदा की है। पाकिस्तान ने राजनाथ के बयान को उत्तेजक बताया है। पाकिस्तान ने भी शुक्रवार को कहा था कि उसके पास इस बात के सबूत हैं कि भारतीय एजेंट्स ने दो पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या की है।
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘कोई भी आतंकी हमारे पड़ोसी देश से अगर भारत को डिस्टर्ब करने की कोशिश करेगा, यहां पर आतंकी हरकतें करेगा तो उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। अगर वह भागकर पाकिस्तान में जाएगा तो पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे।’ राजनाथ सिंह का यह बयान गार्जियन की रिपोर्ट के बाद आया। इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 2020 से अब तक पाकिस्तान में भारत ने 20 आतंकियों को ढेर किया है। इसमें कहा गया था कि पुलवामा हमले के बाद भारत आक्रामक हो गया।
साभार : नवभारत टाइम्स
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं