रविवार, दिसंबर 22 2024 | 05:40:39 PM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / तमिलनाडु बसपा अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या के आरोप में 8 गिरफ्तार

तमिलनाडु बसपा अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या के आरोप में 8 गिरफ्तार

Follow us on:

चेन्नई. तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रॉन्ग की शाम उनके घर के बाहर छह हमलावरों ने हत्या का दी। पुलिस के अनुसार, 52 साल के आर्मस्ट्रॉन्ग शाम करीब 7 बजे चेन्नई स्थित सेम्बियम इलाके के वेणुगोपाल स्ट्रीट पर अपने घर के कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार छह लोग आए और उन पर चाकू-तलवारों से हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर भाग गए। आर्मस्ट्रॉन्ग गंभीर रूप से घायल हुए थे। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें ​मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया

पुलिस ने अब तक 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद से चेन्नई में तनाव की स्थिति है। शनिवार (6 जुलाई) को सैकड़ों की संख्या में बसपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने राजीव गांधी सरकारी अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया, जहां आर्मस्ट्रॉन्ग का शव पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है। प्रदर्शनकारियों ने मामले की CBI जांच और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के इस्तीफे की मांग करते हुए नारेबाजी की। विरोध-प्रदर्शन के कारण अस्पताल के बाहर मेन रोड पर भीषण जाम लग गया। प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल में घुसने की कोशिश में बैरिकेड्स तोड़ दिए। इसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया।

हमलावरों ने फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो की टी-शर्ट पहनी थी

चेन्नई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, आर्मस्ट्रॉन्ग ​​​​​​पर हमला करने वाले ​छह में से चार हमलावरों ने फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो की टी-शर्ट पहन रखी थी। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज की जांच की है। घटना के बाद बसपा नेता के घर के सामने धारदार हथियार और खून फैला दिखा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ​आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या को गैंगस्टर अर्कोट सुरेश के मर्डर से जोड़कर देख रही है। गैंगस्टर सुरेश की पिछले साल हत्या हुई थी। पुलिस का कहना है कि बदले की भावना से बसपा नेता की हत्या की आशंका है। हत्या में शामिल लोगों की तलाश के लिए दस टीमें बनाई गई हैं।

आर्मस्ट्रॉन्ग ने स्टालिन के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था बसपा नेता आर्मस्ट्रॉन्ग पेशे से एक वकील थे। वे 2006 में चेन्नई कॉर्पोरेशन काउंसिल के लिए चुने गए थे। उन्होंने 2007 में बसपा जॉइन की। 2011 में उन्होंने तमिलनाडु के कोलाथुर सीट से वर्तमान मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि, हार गए थे।आर्मस्ट्रॉन्ग दो साल पहले चेन्नई में एक मेगा रैली आयोजित करने के बाद चर्चा में आए। उन्होंने इस रैली में बसपा प्रमुख मायावती को बुलाया था। आर्मस्ट्रॉन्ग के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी है।

तमिलनाडु में बसपा नेता की हत्या को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्य के CM एमके स्टालिन ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- बसपा के तमिलनाडु प्रमुख थिरु आर्मस्ट्रॉन्ग की क्रूर हत्या से मुझे गहरा सदमा लगा। उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।तमिलनाडु कांग्रेस राज्य की DMK सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं। मुझे विश्वास है कि सरकार दोषियों को जल्द न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।

CM एमके स्टालिन ने X पर लिखा- बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या स्तब्ध करने वाली और दुखद है। पुलिस ने हत्या में शामिल लोगों को रातोंरात गिरफ्तार कर लिया है। आर्मस्ट्रॉन्ग की पार्टी, परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना हैं। मैंने पुलिस अधिकारियों को मामले को शीघ्रता से चलाने और दोषियों को कानून के अनुसार न्याय के कटघरे में लाने का आदेश दिया है।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कर्नाटक के सभी सरकारी अस्पतालों में इलाज और जांचे हुई महँगी

बेंगलुरु. कर्नाटक सरकार ने राज्य के अस्पतालों की फीस में बड़े स्तर पर इजाफा किया …