गुरुवार, जनवरी 09 2025 | 03:38:35 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / बांग्लादेश ने भारत सीमा के पास यूएवी बायरकतार टीबी2 ड्रोन किये तैनात

बांग्लादेश ने भारत सीमा के पास यूएवी बायरकतार टीबी2 ड्रोन किये तैनात

Follow us on:

ढाका. बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हो रहा है, उस पर भारतीयों में बेहद गुस्सा है. भारत सरकार बार-बार इन घटनाओं पर आपत्ति जता रही है और मोहम्मद यूनुस सरकार के सामने अपनी नाराजगी भी दर्ज करा चुकी है, जिसके बाद से दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है. इस बीच बांग्लादेश की ओर से पश्चिम बंगाल में चिकेन नेक एरिया के पास टर्किश ड्रोन तैनात किए जाने की खबरें आ रही हैं. कई मीडिया पोर्टल्स ने सूत्रों के हवाले से ऐसी रिपोर्ट छापी हैं, जिनमें बताया गया कि बांग्लादेश ने अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) बायरकतार TB2 तैनात किए हैं, जो बांग्लादेश ने इसी साल तुर्कीए से खरीदे हैं. हालांकि, ये खबरें गलत हैं, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने कहा है कि उनके पास इस तरह की कोई जानकारी मौजूद नही हैं.

बीएसएफ के अधिकारियों से बांग्लादेशी आर्मी की ओर से बायरकतार TB2 ड्रोन की तैनाती के बारे में जब एक मीडिया संस्थान ने इस बारे में प्रश्न पूछा, तो उन्होंने कहा कि ऐसे किसी ड्रोन की तैनाती की जानकारी हमारे पास नहीं है, लेकिन बॉर्डर पर भारतीय सुरक्षाकर्मी पूरी तरह मुस्तैद हैं और हर गतिविधि पर सेना की नजर है. बांग्लादेश के डिफेंस टेक्नोलॉजी (DTB) के अनुसार तुर्कीए से लिए गए 12 बायरकतार TB2 में से 6 ऑपरेशनल हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि भारत के पास सीमावर्ती इलाकों में तैनात किए गए ड्रोन को सर्विलांस और इंटेलीजेंस के लिए बांग्लादेश की 67वीं सेना ऑपरेट कर रही है. बांग्लादेश में शेख हसीना के सत्ता से हटने और देश छोड़कर भागने के बाद से वहां हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हमले हो रहे हैं.

पिछले महीने बांग्लादेश के इस्कॉन के पुजारी चिन्मॉय कृष्ण दास को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद चिन्मॉय कृष्ण दास की रिहाई के लिए बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने प्रदर्शन किए. इस दौरान समर्थकों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई. चिन्मॉय कृष्ण दास बांग्लादेश में हिंदुओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाते रहे हैं. शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद वह और ज्यादा चर्चा में आ गए. उन्होंने आरोप लगाया कि मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार देश में हिंदुओं पर हुए तीन हजार हमलों को रोकने में असफल रही.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ईरान ने अमेरिका और इजरायल के डर से शुरू की न्यूक्लियर प्लांट के पास सैन्य एक्सरसाइज

तेहरान. ईरान की आर्म फोर्सेस ने मिडिल इस्फ़हान प्रांत में नतांज़ यूरेनियम इनिचमेंट फैसिलिटी के …