रविवार, दिसंबर 22 2024 | 12:57:23 PM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / दिल्ली के उपराज्यपाल ने 5000 शिक्षकों का ट्रांसफर आर्डर पर लगाई रोक

दिल्ली के उपराज्यपाल ने 5000 शिक्षकों का ट्रांसफर आर्डर पर लगाई रोक

Follow us on:

नई दिल्ली. दिल्ली में 5000 शिक्षकों के ट्रांसफर के मामले पर बवाल जारी है. इस बीच ट्रांसफर के आदेश पर एलजी ने रोक लगा दी है. दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी ने शिक्षकों को बधाई देते हुए ‘षड्यंत्र’ नाकाम होने पर खुशी जताई है. आतिशी ने X पर पोस्ट करते हुए इसका जिम्मेदार BJP को ठहराया है. उन्होंने X पर पोस्ट में कहा ‘दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को बधाई! 2 जुलाई को 5000 से ज़्यादा शिक्षकों के ट्रांसफ़र के ऑर्डर को वापस ले लिया गया है.’

आतिशी ने अपने पोस्ट में आगे कहा ‘ भाजपा ने दिल्ली की शिक्षा क्रांति को रोकने के लिए एलजी साहब के माध्यम से हज़ारों शिक्षकों के ट्रांसफ़र करवा दिए थे. परंतु दिल्ली वालों के संघर्ष के कारण, यह षड्यंत्र फेल हो गया. केजरीवाल सरकार दिल्ली के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है, चाहें इसके लिए हमें कितनी भी लड़ाई लड़नी पड़े.’

खूब हुई थी खींचा-तानी

आतिशी ने अधिकारियों को इसे रोकने के आदेश भी दिए थे, लेकिन अधिकारियों ने आदेश नहीं माना. इसके बाद आतिशी ने मुख्य सचिव को भी चिट्ठी लिखकर इस आदेश को तुरंत रद्द करने की मांग की थी. आतिशी ने अधिकारियों पर इस ट्रांसफर मामले में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाए थे और जांच की मांग की थी. दिल्ली में पांच हजार से ज्यादा शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर पिछले कई दिनों से राजनीतिक गलियारों में काफी विवाद चल रहा है. आप सरकार और राजनिवास के बीच भी तल्खियां बनी हुई हैं.

वहीं उपराज्यपाल ने यह सुझाव दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद दिया. इस दल में राजधानी के कई सांसद भी शामिल थे. राजभवन ने सिलसिलेवार ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. कहा, “उप राज्यपाल को विभिन्न सरकारी स्कूल शिक्षक संघों से कई ज्ञापन प्राप्त हुए थे और आज राज निवास में उनके प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की.”

साभार : न्यूज़18

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन ने भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ दर्ज कराई मानहानि की शिकायत

नई दिल्ली. दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन ने भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ …