बुधवार, दिसंबर 18 2024 | 11:32:45 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / चुनाव आयोग ने कांग्रेस के गिनती में देरी के आरोप को बताया बेबुनियाद

चुनाव आयोग ने कांग्रेस के गिनती में देरी के आरोप को बताया बेबुनियाद

Follow us on:

चंडीगढ़. हरियाणा में बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता में आती दिख रही है. भरसक मेहनत और तमाम दावों के बीच कांग्रेस सत्ता की कुर्सी से दूर दिख रही है. इस बीच नतीजों को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को ही कठघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि चुनावी रुझानों को जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीमे-धीमे शेयर किया जा रहा है. क्या बीजेपी प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है. उनके इस आरोप का चुनाव आयोग ने जवाब दिया है.

चुनाव आयोग ने कहा कि हरियाणा के चुनाव परिणामों के बारे में जानकारी देने में देरी का कांग्रेस का आरोप बेबुनियाद है. इन्हें प्रमाणित करने के लिए रिकॉर्ड में कुछ नहीं है. चुनाव आयोग ने इस आरोप को गैर-जिम्मेदार, निराधार और दुर्भावनापूर्ण करार दिया है. जयराम रमेश ने अपने बयान में चुनाव आयोग के साथ ही बीजेपी पर भी सवाल उठाए थे. इस पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है.

बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी हार के लिए बहाने बनाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि तथ्यात्मक रूप से यह कांग्रेस का गलत रुख है. उसके एजेंट मतदान केंद्रों पर मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी हार को देखते हुए केवल बहाना बना रही है. अंतिम परिणाम आने तक रुझानों पर निष्कर्ष निकाले जाने के लिए प्रतीक्षा की जानी चाहिए.

ऐतिहासिक जीत की ओर आगे बढ़ रही बीजेपी

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि बीजेपी हरियाणा में शानदार और ऐतिहासिक जीत की ओर आगे बढ़ रही है. हमें विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी का आज तक का सबसे शानदार प्रदर्शन होगा. जम्मू-कश्मीर में चाहे किसी को कितनी भी सीट मिलें लेकिन वहां लोकतंत्र का पर्व जिस तरीके से संपन्न हुआ है, उसके लिए सभी दलों को पीएम मोदी को बधाई देनी चाहिए.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत में दान करने की प्रथा से गरीब वर्ग का होता है कल्याण

– प्रहलाद सबनानी भारत में हिंदू सनातन संस्कृति के संस्कारों में दान दक्षिणा की प्रथा …