शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 01:21:14 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / मालदीव के राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष पेश करेगा अविश्वास प्रस्ताव

मालदीव के राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष पेश करेगा अविश्वास प्रस्ताव

Follow us on:

माले. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू की हालत खराब होती नजर आ रही है। चीन से गहरे रिश्ते और भारत विरोधी रूख अपनाने के चलते मोइज्जू अब अपने देश में ही घिरते जा रहे हैं। विपक्षी पार्टियां उनकी आलोचना कर रही हैं। भारत से पंगा लेना मालदीव को भारी पड़ने लगा है। जहां भारतीय पर्यटकों ने मालदीव से मुंह मोड़ लिया है, वहीं मोहम्मद मोइज्जू के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारीकर रहा है।

मालदीव के संसदीय अल्पसंख्यक नेता अली अजीम ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की मुहिम छेड़ दी है। अली अजीम ने कहा है कि मालदीव के लिए उसकी विदेश नीति मायने रखती है। भारत की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि :हम अपने पड़ोसी देशों के साथ स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम कभी नहीं चाहेंगे कि कोई भी पड़ोसी देश हमारी विदेश नीति से अलग-थलग पड़ा रहे।’ उन्होंने कहा कि मैंने अपने पार्टी के शीर्ष नेताओं से अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही है।

चीन देने भारत को दे रहा ‘ज्ञान’

मोहम्मद मोइज्जू के चीन पहुंचने के बीच चीन ने भारत मालदीव के बीच हालिया तनातनी पर बयान दिया है। चीन ने भारत को बेमतलब का ‘ज्ञान’ देते हुए कहा है कि भारत को मालदीव के प्रति थोड़ा खुले दिल से पेश आना चाहिए। चीन ने अपने सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के हवाले से कहा कि उसने मालदीव से कभी नहीं कहा कि वह भारत का बहिष्कार करे।

तनाव के बीच क्या भारत आने वाले हैं मालदीव के राष्ट्रपति मोइज्जू?

ग्लोबल टाइम्स ने लिखा, ‘हम मालदीव और भारत के बीच मैत्रीपूर्ण और सहयोगी संबंधों का भी सम्मान करते हैं।’ हम नई दिल्ली के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए माले के महत्व से पूरी तरह से अवगत हैं।’ उधर, भारत और मालदीव के तनाव के बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राष्ट्रपति मुइज्जू भारत दौरे की योजना बना रहे हैं।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon.in/dp/9392581181/

https://www।flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

युद्ध के खतरे को देखते हुए अमेरिका ने यूक्रेन में अपना दूतावास किया बंद

कीव. रूस यूक्रेन युद्ध के बीच तनाव बढ़ने के बीच अमेरिका ने कीव स्थित अपने …