नई दिल्ली. दिल्ली महापौर के चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई। 26 अप्रैल को महापौर का चुनाव होगा। इससे पहले 18 अप्रैल तक नामांकन किए जा सकेंगे। निगम सेक्रेटरी ने बताया कि दिल्ली नगर निगम की 26 अप्रैल सुबह 11 बजे बैठक होगी।
निगम की इसी बैठक में महापौर और उपमहापौर का चुनाव होगा। बता दें कि निगम एक्ट के अनुसार अप्रैल माह की होने वाली निगम सदन की पहली बैठक में ही मेयर और उप मेयर का चुनाव होना होता है। इस वर्ष मेयर पद अनुसूचित जाति के पार्षद के लिए आरक्षित हैं। ऐसे में अनुसूचित जाति से जीते पार्षद को ही यह पद मिलेगा। जबकि उप मेयर पद पर कोई भी पार्षद नामांकन कर सकता है।
साभार : दैनिक जागरण
फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/profile.php?id=61558434413602
Matribhumisamachar


