मंगलवार, दिसंबर 23 2025 | 03:02:33 PM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / छोटे ओवैसी को घर में रोका अच्छा है, हर गली में हैं रामभक्त : नवनीत राणा

छोटे ओवैसी को घर में रोका अच्छा है, हर गली में हैं रामभक्त : नवनीत राणा

Follow us on:

मुंबई. भाजपा नेता नवनीत राणा ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा कि “राम भक्त” (भगवान राम के भक्त) हर गली में घूम रहे हैं. अपने भाई को ‘तोपची’ बताने वाली ओवैसी के बयान पर रिएक्शन देते हुए राणा ने कहा कि ऐसी ‘तोपें’ उनके घर के बाहर सजावट के लिए रखी गई थीं. राणा ने कहा कि वह सैनिक की बेटी हैं. उन्होंने कहा कि “हम सजावट के लिए तोपें बाहर रखते हैं… ओवैसी कहते हैं कि उन्होंने अपने भाई को नियंत्रण में रखा है. यह अच्छा है, अन्यथा राम भक्त और मोदी जी के शेर देश की हर गली में घूम रहे हैं.” मैं जल्द ही हैदराबाद आ रही हूं.

तोप की तरह है अकबरुद्दीन

राणा का रिएक्शन मोगलपुरा में एक रैली के दौरान असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका छोटा भाई अकबरुद्दीन एक तोप की तरह था, जिसे उन्होंने काफी प्रयासों के बाद नियंत्रित किया है. असदुद्दीन ने कहा कि “मैंने छोटे भाई (अकबरुद्दीन) को रोक दिया है. आप नहीं जानते कि छोटे कौन है. वह एक कैनन है. सालार का बेटा. आप क्या चाहते हैं? क्या मुझे छूट देना चाहिए?”

लापता होंगे ओवैसी बंधु

राणा ने यह बयानबाजी तब की जब वह भाजपा की हैदराबाद लोकसभा उम्मीदवार माधवी लता के लिए प्रचार पर आईं. उन्होंने कहा कि “15 सेकंड” के लिए अगर पुलिस की ड्यूटी हटा दी जाए तो पता नहीं चलेगा कि ओवैसी बंधु कहां से आए थे और कहां चले गए. भाजपा नेता AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के 2013 के एक विवादास्पद भाषण का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर पुलिस को हटा दिया जाए तो देश में “हिंदू-मुस्लिम अनुपात” को संतुलित करने में उन्हें केवल “15 मिनट” लगेंगे.

15 सेकंड के लिए पुलिस हटाओ

नवनीत राणा ने कहा कि “छोटा भाई कहता है कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटाओ, फिर हम उन्हें दिखाएंगे कि हम क्या कर सकते हैं. मैं उनसे कहना चाहती हूं: प्यारे छोटे भाई, 15 सेकंड पुलिस हटा लो, दोनों को पता नहीं लगेगा कि वो कहां से आए और किधर को गए.

साभार : जी न्यूज़

फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/profile.php?id=61558434413602

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

महाराष्ट्र नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

मुंबई. महाराष्ट्र नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में महायुति ने बंपर जीत हासिल की …