कमोडिटी वायदाओं में 15745.82 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 88647.14 करोड़ रुपये का टर्नओवरः सोना-चांदी के वायदाओं में 11814.08 करोड़ रुपये का कारोबारः बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स फ्यूचर्स 18571 पॉइंट के स्तर पर
मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 104395.1 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 15745.82 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 88647.14 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स नवंबर वायदा 18571 पॉइंट के स्तर पर कारोबार कर रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 1020.44 करोड़ रुपये का हुआ।
कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 11814.08 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना दिसंबर वायदा सत्र के आरंभ में 75541 रुपये पर खूलकर, 75579 रुपये के दिन के उच्च और 74619 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 75351 रुपये के पिछले बंद के सामने 598 रुपये या 0.79 फीसदी लुढ़ककर 74753 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। इनके अलावा गोल्ड-गिनी नवंबर वायदा 694 रुपये या 1.13 फीसदी की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 60780 रुपये प्रति 8 ग्राम के भाव पर ट्रेड हो रहा था। जबकि गोल्ड-पेटल नवंबर वायदा 97 रुपये या 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ 7573 रुपये प्रति 1 ग्राम हुआ। सोना-मिनी दिसंबर वायदा 75502 रुपये पर खूलकर, 75588 रुपये के दिन के उच्च और 74644 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 603 रुपये या 0.8 फीसदी गिरकर 74779 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंचा।
चांदी के वायदाओं में चांदी दिसंबर वायदा 89347 रुपये पर खूलकर, 89497 रुपये के दिन के उच्च और 88277 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 89182 रुपये के पिछले बंद के सामने 608 रुपये या 0.68 फीसदी लुढ़ककर 88574 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था। इनके अलावा चांदी-मिनी नवंबर वायदा 617 रुपये या 0.69 फीसदी घटकर 88480 रुपये प्रति किलो बोला गया। जबकि चांदी-माइक्रो नवंबर वायदा 619 रुपये या 0.69 फीसदी की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 88462 रुपये प्रति किलो पर आ गया। मेटल वर्ग में 2279.51 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा नवंबर वायदा 16.1 रुपये या 1.96 फीसदी की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 805.2 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा। जबकि जस्ता नवंबर वायदा 4.45 रुपये या 1.6 फीसदी गिरकर 274.35 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था। इसके सामने एल्यूमीनियम नवंबर वायदा 1.95 रुपये या 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 236.5 रुपये प्रति किलो पर आ गया। जबकि सीसा नवंबर वायदा 50 पैसे या 0.28 फीसदी की नरमी के साथ 180.7 रुपये प्रति किलो के भाव से कारोबार हो रहा था।
इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 1669.16 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल नवंबर वायदा सत्र के आरंभ में 5748 रुपये पर खूलकर, 5814 रुपये के दिन के उच्च और 5726 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 35 रुपये या 0.61 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 5797 रुपये प्रति बैरल बोला गया। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी नवंबर वायदा 32 रुपये या 0.55 फीसदी बढ़कर 5799 रुपये प्रति बैरल के भाव पर ट्रेड हो रहा था। इनके अलावा नैचुरल गैस नवंबर वायदा सत्र के आरंभ में 248.7 रुपये पर खूलकर, 249.7 रुपये के दिन के उच्च और 244.9 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 247.8 रुपये के पिछले बंद के सामने 2 रुपये या 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 245.8 रुपये प्रति एमएमबीटीयू बोला गया। जबकि नैचुरल गैस-मिनी नवंबर वायदा 1.9 रुपये या 0.77 फीसदी घटकर 245.9 रुपये प्रति एमएमबीटीयू के भाव से कारोबार हो रहा था।
कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल नवंबर वायदा सत्र के आरंभ में 911.9 रुपये पर खूलकर, 70 पैसे या 0.08 फीसदी की नरमी के साथ 912.3 रुपये प्रति किलो बोला गया। कॉटन केंडी नवंबर वायदा 360 रुपये या 0.64 फीसदी घटकर 55600 रुपये प्रति केंडी हुआ। कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सोना के विभिन्न अनुबंधों में 6810.26 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 5003.82 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 1432.65 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 218.76 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 32.89 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 595.22 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इन जिंसों के अलावा क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 647.70 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 1021.45 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 15675 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 31762 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 8139 लोट और गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 93831 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 32801 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 51719 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 177968 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 16506 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 24148 लोट के स्तर पर था। इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स नवंबर वायदा 18711 पॉइंट पर खूलकर, 18711 के उच्च और 18551 के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 150 पॉइंट घटकर 18571 पॉइंट के स्तर पर कारोबार कर रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में क्रूड ऑयल नवंबर 5800 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति बैरल 9.2 रुपये की बढ़त के साथ 86.5 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस नवंबर 250 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 1.7 रुपये की गिरावट के साथ 9.1 रुपये हुआ।
सोना नवंबर 76000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 129.5 रुपये की गिरावट के साथ 284.5 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी नवंबर 90000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 161 रुपये की गिरावट के साथ 1089 रुपये हुआ। तांबा नवंबर 830 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 4.83 रुपये की गिरावट के साथ 2.72 रुपये हुआ। जस्ता नवंबर 285 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 1.71 रुपये की गिरावट के साथ 1.16 रुपये हुआ।पुट ऑप्शंस में क्रूड ऑयल नवंबर 5700 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति बैरल 14.9 रुपये की गिरावट के साथ 48.7 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस नवंबर 250 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 45 पैसे के सुधार के साथ 13.5 रुपये हुआ।
सोना नवंबर 74000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 203.5 रुपये की बढ़त के साथ 397 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी नवंबर 89000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 372 रुपये की बढ़त के साथ 1863.5 रुपये हुआ। तांबा नवंबर 810 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 8.1 रुपये की बढ़त के साथ 13.55 रुपये हुआ। जस्ता नवंबर 275 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 1.77 रुपये की बढ़त के साथ 5 रुपये हुआ।
साभार : नैमिष त्रिवेदी