शनिवार, नवंबर 16 2024 | 01:46:04 AM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / आरजेडी ने काटा अहमद अशफाक करीम का राज्यसभा टिकट, संजय व मनोज को बनाया प्रत्याशी

आरजेडी ने काटा अहमद अशफाक करीम का राज्यसभा टिकट, संजय व मनोज को बनाया प्रत्याशी

Follow us on:

पटना. राजद ने संजय यादव और मनोज झा को राज्यसभा चुनाव के लिए  उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने अपने ऑफिशियल एक्‍स हैंडल से दोनों नेताओं को शुभकामनाएं दी है। राजद ने अहमद अशफाक करीम के स्थान पर संजय यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। ये दोनों नेता गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

मालूम हो कि मनोज झा राजद में बड़ा कद रखते हैं। पार्टी ने उन्‍हें एक बार फिर मौका दिया है। वे पूर्व में भी सदन में अपने कई भाषणों को लेकर चर्चा में रहे हैं। बीते साल ‘ठाकुर का कुआं’ कविता के वाचन के बाद उनके खिलाफ कई पार्टियों और राजपूत समाज ने मोर्चा खोला था। हालांकि‍, राजद अपने नेता के बचाव में दृढ़ता के साथ खड़ी रही थी।

कौन है संजय यादव?

मनोज झा का राज्यसभा जाना पहले से करीब-करीब तय माना जा रहा था, लेकिन अशफाक करीम को लेकर शुरू से संशय था। अंतत लंबे मंथन के बाद पार्टी ने मनोज को वापस एक और मौका देने का निर्णय लिया, जबकि संजय यादव की राजनीति में एंट्री हुई। संजय यादव पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के रणनीतिकार माने जाते हैं और लंबे समय से तेजस्वी के साथ काम कर रहे हैं। वे मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं और तेजस्वी यादव के मित्र होने के साथ-साथ इनके राजनीतिक सलाहकार माने जाते हैं। राजनीति में हाथ आजमाने का यह उनका पहला मौका होगा। नामांकन के दौरान तेजस्वी यादव के समेत कई नेता उपस्थित रहेंगे।

भाजपा और कांग्रेस ने इन्‍हें बनाया उम्‍मीदवार

बता दें कि आज बुधवार को भाजपा की ओर से डॉ. भीम सिंह एवं धर्मशीला गुप्ता ने राज्‍यसभा उम्‍मीदवारी के लिए नामांकन का पर्चा भर दिया। विधानसभा में नामांकन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा के अलावा एनडीए के कई नेता एवं एमएलए मौजूद थे।

वहीं, भाकपा माले ने राज्‍यसभा सीट की अपनी दावेदारी छोड़ दी और कांग्रेस की ओर से डॉ. अखि‍लेश प्रसाद सिंह को उम्‍मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस अध्‍यक्ष और माले नेता दीपंकर भट्टाचार्य के बीच हुई बातचीत में कटिहार लोकसभा सीट माले को दि‍ए जाने की बात कही जा रही है। बता दें कि पर्चा भरने की अंतिम तारीख 15 फरवरी है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 16 फरवरी है। वहीं, नाम वापस लेने की आखिरी तिथि 20 फरवरी है।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon.in/dp/9392581181/

https://www।flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आरसीपी सिंह ने बनाई अपनी नई पार्टी ‘आप सबकी आवाज’

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के काफी करीबी रहे रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी …