रविवार, नवंबर 17 2024 | 09:54:15 PM
Breaking News
Home / राज्य / झारखण्ड / हेमंत सोरेन ने बयान दर्ज कराने के लिए ईडी को अपने कार्यालय बुलाया

हेमंत सोरेन ने बयान दर्ज कराने के लिए ईडी को अपने कार्यालय बुलाया

Follow us on:

रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आखिरकार प्रवर्तन निदेशालय यानी की ईडी के सामने अपान बयान दर्ज करवाने को तैयार हो गए हैं। बता दें कि सोरेन के खिलाफ ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच कर रही है और उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है। ईडी ने सोरेन को इससे पहले 7 बार समन भेजा था लेकिन वह एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे। हालांकि, ईडी के ताजा पत्र के बाद सोरेन पूछताछ के लिए तैयार हो गए हैं।

ईडी को ही सीएम कार्यालय बुलाया

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी को कहा है कि वह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 20 जनवरी को उनके सचिवालय में आकर उनका बयान दर्ज कर सकते है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने शनिवार को मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा था, जिसमें उनसे 16 जनवरी से 20 जनवरी के बीच मामले में पूछताछ के लिए उपलब्ध रहने को कहा गया था।

दवाब बनाने की कोशिश- सोरेन

हाल ही में बुई विधायक दल की बैठक में सीएम हेमंत सोरेन ने विधायकों से कहा था कि ED की कार्रवाई उन पर दबाव बनाने के लिए की जा रही है। हालात जो भी होंगे उनका सामना करना पड़ेगा। मीटिंग के दौरान हेमंत सोरेन ने अपने मीडिया सलाहकार के घर की जा रही ED की कार्रवाई का भी जिक्र किया। सीएम ने विधायकों को बताया कि उनके मीडिया सलाहकार के कमरे के ताले को ED ने चार लोगों से मिलकर तुड़वाया, आगे भी दबाव बनाने की कोशिश जारी रह सकती है। ऐसे में किसी भी तरह के राजनैतिक हालात का सामना करना पड़ सकता है।

क्या है मामला?

केंद्रीय एजेंसी एक दर्जन से अधिक भूमि सौदों की जांच कर रही है, जिनमें रक्षा भूमि से संबंधित एक सौदा भी शामिल है, जिसमें माफिया, बिचौलियों और नौकरशाहों के एक समूह ने 1932 की तिथि तक के फर्जी दस्तावेज बनाने के लिए कथित तौर पर मिलीभगत की थी। ईडी ने झारखंड में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सोरेन के राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा भी शामिल हैं।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon.in/dp/9392581181/

https://www।flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आयकर विभाग ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार के घर मारा छापा

रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े लोगों …