रविवार, दिसंबर 22 2024 | 06:38:17 AM
Breaking News
Home / राज्य / पश्चिम बंगाल / 9 दिन बाद पश्चिम बंगाल में मिला सिक्किम के लापता पूर्व मंत्री आरसी पौड्याल का शव

9 दिन बाद पश्चिम बंगाल में मिला सिक्किम के लापता पूर्व मंत्री आरसी पौड्याल का शव

Follow us on:

गंगटोक. सिक्किम के पूर्व मंत्री आरसी पौड्याल का शव उनके लापता होने के 9 दिन बाद पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के पास एक नहर में मिला। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 80 साल के पौडयाल का शव मंगलवार को फुलबारी में तीस्ता नहर में तैरता हुआ पाया गया। पुलिस अधिकारी ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा, रिपोर्ट के मुताबिक, यह संदेह है कि शव को तीस्ता नदी के ऊपरी हिस्से से नीचे लाया गया होगा। उसकी पहचान घड़ी और उसके पहने हुए कपड़ों से हुई।

‘जारी रहेगी मौत की जांच’

पुलिस ने बताया कि 7 जुलाई को पाक्योंग जिले में अपने गृहनगर छोटा सिंगतम से लापता होने के बाद राजनेता की तलाश के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था। अधिकारी ने इस मामले में आगे कहा, ‘मौत की जांच जारी रहेगी, पौडयाल पहली सिक्किम विधानसभा में उपाध्यक्ष थे और बाद में राज्य के वन मंत्री बने।

राइजिंग सन पार्टी की स्थापना की थी

70 और 80 के दशक के अंत में उन्हें हिमालयी राज्य के राजनीतिक पहलू में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति माना जाता था, जिन्होंने राइजिंग सन पार्टी की स्थापना की थी। उन्हें सिक्किम की सांस्कृतिक और सामाजिक गतिशीलता की गहरी समझ के लिए भी जाना जाता था। सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस तमांग ने इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है, उन्होंने कहा, मैं एक राजनेता और प्रतिष्ठित वरिष्ठ राजनीतिक नेता स्वर्गीय आरसी पौडयाल ज्यू के आकस्मिक निधन से बहुत दुखी हूं, जिन्होंने एक मंत्री के रूप में विभिन्न पदों पर सिक्किम सरकार की सेवा की थी, और झुलके गम पार्टी के नेता थे।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पश्चिम बंगाल में अवैध बम बनाते हुए धमाके से तीन लोगों की मौत

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के एक घर में ब्लास्ट होने से तीन लोगों की …