गुरुवार, दिसंबर 19 2024 | 10:13:22 PM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / आतिशी ने जाट विधायक रघुविंदर शौकीन को बनाया कैबिनेट मंत्री

आतिशी ने जाट विधायक रघुविंदर शौकीन को बनाया कैबिनेट मंत्री

Follow us on:

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी ने सोमवार को ऐलान किया है विधायक रघुविंदर शौकीन दिल्ली कैबिनेट में नए मंत्री होंगे. वह नांगलोई जाट विधानसभा सीट से विधायक हैं. शौकीन को कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद खाली हुए पद के बाद मंत्री बनाया जा रहा है. गहलोत ने बीते दिन आम आदमी पार्टी और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और आज बीजेपी में शामिल हो गए.

रघुविंदर शौकीन को मंत्री बनाए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली को नए कैबिनेट मंत्री मिलने जा रहे हैं. वह पढ़े-लिखे और दो बार के विधायक हैं. दिल्ली की सीएम आतिशी की सरकार में और अरविंद केजरीवाल की टीम के बेहद ही मेहनती और नांगलोई विधानसभा के लोकप्रिय विधायक रघुविंदर शौकीन कैबिनेट मंत्री के रूप में काम करेंगे.

क्या बोले राघवेंद्र शौकीन

वहीं, राघवेंद्र शौकीन ने कहा कि सबसे पहले आम आदमी पार्टी और शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद कि उन्होंने मुझे मौका दिया. आम आदमी पार्टी सभी समाज के लोगों के साथ खड़ी होती है, चाहे किसान हो या खिलाड़ी. बीजेपी ने हरियाणा में जाट और नॉन जाट में बांटा. उसने हमेशा जाटों के खिलाफ काम किया है, चाहे किसान आंदोलन हो या फिर पहलवानों का मुद्दा हो.

मनीष सिसोदिया ने मणिपुर हिंसा पर बीजेपी को घेरा

कैलाश गहलोत के चुनाव लड़ने के सवाल पर सिसोदिया ने कहा कि कैलाश जी के ऊपर है कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे. अभी तक बड़े ही गरिमामय तरीके से रहे हैं. आगे भी यही उम्मीद है कि ऐसे ही रहेंगे. उनको शुभकामनाएं. वहीं, आप नेता ने मणिपुर हिंसा को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन का मतलब ही हिंसा, लड़ाई-झगड़े और दंगा है. इनकी सभी सरकारों में ऐसा ही होता है. मणिपुर में आग लगी हुई है और राज्य फिर से पुराने दौर में चला गया है. बीजेपी को सोचना चाहिए कि यह क्यों हुआ?

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन ने भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ दर्ज कराई मानहानि की शिकायत

नई दिल्ली. दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन ने भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ …