गुरुवार, अक्तूबर 31 2024 | 12:49:15 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का मजाक उड़ाने पर पत्रकार को देना होगा लाखों का जुर्माना

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का मजाक उड़ाने पर पत्रकार को देना होगा लाखों का जुर्माना

Follow us on:

नई दिल्ली. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का मजाक उड़ाना एक पत्रकार को भारी पड़ गया. इसको लेकर मिलान के एक कोर्ट ने पत्रकार को 5,000 यूरो यानी 456913.85 रुपये का जुर्माना लगाया है. बता दें कि पत्रकार गिउलिया कॉर्टेस ने साल 2021 में सोशल मीडिया के जरिए मेलोनी की हाइट का मजाक उड़ाया था.  इसके लिए कोर्ट ने उन पर लगभग 1 लाख तक का जुर्माना भी लगाया था.

पत्रकार ने लंबाई का उड़ाया मजाक

अक्टूबर 2021 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर कॉर्टेस ने दिवंगत फासीवादी नेता बेनिटो मुसोलिनी के साथ जॉर्जिया मेलोनी की एक नकली तस्वीर पोस्ट की थी. जिसपर उन्होंने लिखा था,’ जॉर्जिया मेलोनी आप मुझे बिल्कुल भी डराती नहीं हैं. आखिरकार आप केवल 4 फीट लंबी हैं. मैं आपको देख भी नहीं सकती.’ उस समय मेलोनी की पार्टी दक्षिणपंथी ब्रदर्स ऑफ इटली विपक्ष में थी. प्रधानमंत्री ने उस दौरान इस पोस्ट पर आपत्ति भी जताई थी.

जुर्माने का ऐसे होगा इस्तेमाल

जर्नलिस्ट गिउलिया कॉर्टेस के इस विवादित पोस्ट के बाद की सारी वेबसाइटों पर मेलोनी की लंबाई 1.58m  से 1.63m के बीच बताई गई है. मेलोनी के वकील का कहना है कि प्रधानमंत्री उन्हें मिलने वाले हर्जाने का इस्तेमाल लोगों को दान देने के लिए कर सकती हैं. वहीं  गिउलिया कॉर्टेस सजा के खिलाफ अपील कर सकती हैं.

पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज कर चुकी हैं मेलोनी

जॉर्जिाया मेलोनी का पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करने का इतिहास रहा है. पिछले साल रोम के एक कोर्ट ने सबसे ज्यादा बिकने वाले ऑथर रॉबर्टो सवियानो पर भी 1,000 यूरो यानी 91,443 रुपये और कानूनी शुल्क का जुर्माना लगाया था. बता दें कि रॉबर्टो ने साल 2021 में मेलोनी के अवैध आव्रजन पर कठोर रूख अपनाने को लेकर टेलिविजन पर उनकी आलोचना की थी.

साभार : जी न्यूज

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत और जर्मनी के बीच हुई पारस्परिक कानूनी सहायक संधि

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ से दिल्ली …