मंगलवार, दिसंबर 03 2024 | 11:13:02 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / बहराइच में हिन्दू युवक की हत्या का आरोपी निकला मादक पदार्थों का तस्कर

बहराइच में हिन्दू युवक की हत्या का आरोपी निकला मादक पदार्थों का तस्कर

Follow us on:

लखनऊ. बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के नेपाल कनेक्शन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अब्दुल हमीद के नेपाल कनेक्शन की जांच में पुलिस और इंटेलिजेंस को कुछ अहम सुराग मिले. नेपाल में रह रहे बड़े बेटे पिंकू के जरिए सोने चांदी की तस्करी का कनेक्शन सामने आया है. तस्करी के जरिए अब्दुल हमीद के साथ-साथ उसके बेटे ने बहराइच में ज्वेलरी की एक और शॉप खोल रखी थी.

पुलिस ने तलाश शुरू की तो सोमवार सुबह नेपाल भागने की जानकारी मिली. वहीं दंगे में लोकल पुलिस क्यों एक्टिव नहीं रही इस बारे में जांच हुई तो नेपाल कनेक्शन से होने वाली मोटी कमाई बड़ी वजह निकली. जांच टीमों को शक है कि अब्दुल हमीद और उसका परिवार सोने-चांदी की तस्करी के साथ मादक पदार्थों की तस्करी में भी शामिल था. वह बहराइच के इंडिया-नेपाल बॉर्डर के कई खुफिया और गांव के रास्ते का इस्तेमाल करते थे. पुलिस और इंटेलिजेंस को शक  है कि नेपाल के नेपालगंज में रह रहा बड़ा बेटा पिंकू तस्करी कराता है. यूपी पुलिस और इंटेलिजेंस की टीमें  अब्दुल हमीद का नेपाल कनेक्शन से जुड़े अन्य तार तलाशने में जुटी हुई हैं.

आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

बता दें कि बहराइच हिंसा के पांचों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इन सभी आरोपियों को सुरक्षा के मद्देनजर सीजेएम प्रतिभा चौधरी के आवास पर पेश किया गया था. वहीं बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी सरफराज और उसके सहयोगियों के घरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पीडब्ल्यूडी ने 23 घरों को नोटिस दिया.

नोटिस के बाद इलाके में हड़कंप

पीडब्ल्यूडी के नोटिस में बताया गया था कि ये घर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए हैं. अब नोटिस पाने वाले लोग खुद ही घर खाली कर सामान दूसरी जगह ले जा रहे हैं. वहीं पीडब्ल्यूडी की तरफ से मिले नोटिस के बाद इलाके में हड़कंप का मचा हुआ है. स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

संभल हिंसा में शामिल 400 से अधिक उपद्रवियों की हुई पहचान

लखनऊ. संभल हिंसा मामले में पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। …