लखनऊ. उत्तर प्रदेश में संभल जिले की एक अदालत के आदेश पर जामा मस्जिद का सर्वे किया गया. कोर्ट के आदेश के बाद मस्जिद के सर्वे का काम रात में ही पूरा कर लिया गया. 7 दिन में कोर्ट ने सर्वे कर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था, जिसके बाद तुरंत सर्वे किया गया. इस मामले में हिंदू पक्ष के याचिकाकर्ता अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया कि सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत ने जामा मस्जिद के सर्वे के लिये ‘एडवोकेट कमीशन’ गठित करने के निर्देश दिये. अदालत ने कहा है कि कमीशन के माध्यम से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी सर्वे कराकर अदालत में रिपोर्ट दाखिल की जाए.
संभल मस्जिद पर हिंदू पक्ष का क्या दावा
विष्णु शंकर जैन ने कहा, ”संभल में हरिहर मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है. हमारी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यहां पर दशावतार में से कल्कि अवतार यहां से होना है. वर्ष 1529 में बाबर ने मंदिर को तोड़ कर मस्जिद में बदलने की कोशिश की थी. यह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित क्षेत्र है. उसमें किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं हो सकता.” जैन ने कहा,‘‘वहां पर बहुत सारे निशान और संकेत हैं जो हिन्दू मंदिर के हैं. इन सारी बातों को ध्यान रखते हुए अदालत ने यह आदेश जारी किया है. ”
संभल मस्जिद पर मुस्लिम पक्ष
संभल के डीएम और एसपी भी सर्वे के दौरान मौजूद रहे. संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क का दावा है कि सर्वे में कुछ नहीं मिला. ये मस्जिद है और मस्जिद ही रहेगी. ऐतिहासिक मस्जिद बहुत पुरानी है. 1991 में सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश दिया था कि 1947 से जो भी धार्मिक स्थल जिस स्थिति में हैं, वे अपने स्थान पर ही रहेंगे. उसके बाद भी कुछ लोग देश और प्रदेश का माहौल खराब करना चाहते हैं, हम उनके खिलाफ हैं.”
कल्कि अवतार का संभल कनेक्शन
इसके साथ ही विष्णु शंकर जैन ने कहा कि इस मामले में एएसआई, उत्तर प्रदेश सरकार, जामा मस्जिद कमेटी और संभल के जिलाधिकारी को पक्षकार बनाया गया है. जैन ने बाद में ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”आज माननीय सिविल कोर्ट ने मेरी याचिका पर ‘एडवोकेट कमिश्नर’ द्वारा संभल में कथित जामा मस्जिद का सर्वे करने का निर्देश दिया है जिसे हरि हर मंदिर के नाम से जाना जाता था. बाबर ने 1529 में इस स्थान को आंशिक रूप से ध्वस्त कर दिया था. ऐसा माना जाता है कि कल्कि अवतार सम्भल में होना है.”
सर्वे के वक्त दोनों पक्ष रहे मौजूद
कोर्ट के आदेश पर जब मस्जिद का सर्वे हो रहा था, तब वहां दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद और मस्जिद कमेटी के लोग भी मौजूद रहें. एडवोकेट कमिश्नर ने सर्वे का काम पूरा किया. दरअसल हिंदू पक्ष का दावा है कि मस्जिद हरिहर मंदिर के ऊपर बनी है. सर्वे की खबर सुनते ही हज़ारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग रात में ही मस्जिद के बाहर जमा हो गए थे.
मस्जिद सर्वे क्यों हिंदू पक्ष की बड़ी जीत
संभल मस्जिद के सर्वे को हिंदू पक्ष की बडी जीत माना जा रहा है. संभल की शाही जामा मस्जिद की जगह मंदिर होने का दावा हिन्दू पक्षों ने किया था. इसको लेकर अदालत में याचिका दाखिल की गई है. जिले की जामा मस्जिद की जगह श्री हरि हर मंदिर होने का दावा जिला कोर्ट में पेश किया गया था. जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि आदेश के अनुसार ‘एडवोकेट कमिश्नर’ ने सर्वे किया था. उन्होंने, ‘‘हम सिर्फ सुरक्षा दे रहे थे. एडवोकेट कमिश्नर ने सर्वे किया है और वह अपनी रिपोर्ट अदालत में दाखिल करेंगे. फिलहाल सर्वे की कार्यवाही पूरी हो चुकी है. अगर जरूरत पड़ी तो न्यायालय फैसला करेगा.
साभार : एनडीटीवी
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं