सोमवार, दिसंबर 23 2024 | 06:20:58 AM
Breaking News
Home / राज्य / अन्य-राज्य / नौसेना की पनडुब्बी से टकराई मछली पकड़ने वाली बोट, 2 लापता

नौसेना की पनडुब्बी से टकराई मछली पकड़ने वाली बोट, 2 लापता

Follow us on:

पणजी. गोवा के उत्तर-पश्चिम में लगभग 70 समुद्री मील की दूरी पर एक मछली पकड़ने वाला जहाज भारतीय नौसेना की पनडुब्बी से टकरा गया. इस घटना में 13 लोगों के प्रभावित होने की सूचना है जिनमें से 11 को बचा लिया गया है. भारतीय नौसेना और अन्य एजेंसियां लापता दो लोगों की तलाश में अभियान चला रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ‘मार्थोमा’ नामक मछली पकड़ने वाला जहाज हादसे का शिकार हुआ. यह घटना गुरुवार देर रात की है, जब भारतीय नौसेना ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. शुक्रवार दोपहर तक बचाव अभियान जारी रहा, जिसमें नौसेना ने अतिरिक्त संसाधनों और टीमों को शामिल किया.

बचाव अभियान

बचाव अभियान के तहत छह जहाजों और विमानों को शामिल किया गया. इस विशेष अभियान में मछली पकड़ने वाले जहाज के 11 नाविकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि चालक दल के दो सदस्य अभी भी लापता हैं, जिनकी खोज जारी है.

सहयोग और समन्वय

भारतीय नौसेना इस अभियान में समुद्री बचाव समन्वय केंद्र एमआरसीसी मुंबई और भारतीय तटरक्षक बल के साथ मिलकर काम कर रही है. लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त संसाधन और टीमें भेजी गई हैं.

जांच शुरू कर दी गई

घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. नौसेना और संबंधित एजेंसियां इस बात की तहकीकात कर रही हैं कि यह टक्कर कैसे हुई. यह घटना समुद्री सुरक्षा और मछुआरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है. फिलहाल भारतीय नौसेना ने सभी प्रभावितों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने का आश्वासन दिया है.

साभार : जी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

46 साल बाद खोला गया जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार

भुवनेश्वर. ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर का प्रतिष्ठित खजाना ‘रत्न भंडार’ आज खुल …