शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 03:04:40 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / मायावती ने सांसद राम शिरोमणि वर्मा को बसपा से किया निष्कासित

मायावती ने सांसद राम शिरोमणि वर्मा को बसपा से किया निष्कासित

Follow us on:

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने शनिवार को श्रावस्ती लोकसभा सीट से सांसद राम शिरोमणि वर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया। उनके ऊपर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया गया है। सांसद के साथ उनके भाई सुरेश को भी पार्टी से बाहर का रास्त दिखाया गया है।

अंबेडकरनगर बसपा जिलाध्यक्ष ने जारी की प्रेस रिलीज

अंबेडकरनगर के बसपा जिलाध्यक्ष सुनील सावंत गौतम ने एक प्रेस रिलीज जारी कर सांसद राम शिरोमणि वर्मा को पार्टी से निष्कासित करने की जानकारी दी। रिलीज में कहा गया है कि सांसद और उनके भाई को पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की दी गई रिपोर्ट की विभिन्न सूत्रों से छानबीन करने के बाद आज इनको बसपा से निष्कासित कर दिया गया।

पहले भी दी गई थी चेतावनी

सुनील सावंत गौतम ने कहा कि राम शिरोमणि वर्मा को बसपा में अनुशासनहीनता अपनाने और पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी इनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया। इसलिए पार्टी व मूवमेन्ट हित में आज इनको पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

कौन हैं राम शिरोमणि वर्मा?

राम शिरोमणि वर्मा ने 2019 में सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर श्रावस्ती से जीत दर्ज की थी। उन्होंने तत्कालीन सांसद दद्दन मिश्रा को 5320 मतों से हराया था। इस बार उनके सपा की तरफ से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। वर्मा की तरफ से 2019 में दायर किए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके पास 191 करोड़ की संपत्ति है। उनका जन्म 5 अगस्त 1975 को हुआ। उन्होंने अयोध्या के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की।

साभार : न्यूज24

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon.in/dp/9392581181/

https://www।flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ओवैसी के उ.प्र. प्रमुख शौकत अली ने कांवड़ियों को बताया नशेड़ी और हुड़दंगी

लखनऊ. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के यूपी चीफ ने कांवड़ियों को ‘हुड़दंगी’ करार दिया …