गुरुवार, नवंबर 21 2024 | 04:07:11 PM
Breaking News
Home / व्यापार / एमसीएक्स पर सोना-चांदी के वायदाओं में परस्पर विरुद्ध चालः सोना में रु.70 की तेजी, चांदी रु.692 लुढ़की

एमसीएक्स पर सोना-चांदी के वायदाओं में परस्पर विरुद्ध चालः सोना में रु.70 की तेजी, चांदी रु.692 लुढ़की

Follow us on:

क्रूड ऑयल वायदा रु.112 नरमः कॉटन सीड वॉश ऑयल, मेंथा तेल में सुधारः कॉटन-केंडी में रु.360 की गिरावटः कमोडिटी वायदाओं में रु.10471.47 करोड़ और कमोडिटी ऑप्शंस में रु.24485.77 करोड़ का टर्नओवरः सोना-चांदी के वायदाओं में रु.6686.66 करोड़ का कारोबारः बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स फ्यूचर्स 19848 पॉइंट के स्तर पर

मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 34959.23 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 10471.47 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 24485.77 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स अक्टूबर वायदा 19848 पॉइंट के स्तर पर ट्रेड हो रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 642.72 करोड़ रुपये का हुआ।

कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 6686.66 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना दिसंबर वायदा सत्र के आरंभ में 78477 रुपये पर खूलकर, 78919 रुपये के दिन के उच्च और 78451 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 78656 रुपये के पिछले बंद के सामने 70 रुपये या 0.09 फीसदी की मजबूती के साथ 78726 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। इनके अलावा गोल्ड-गिनी अक्टूबर वायदा 57 रुपये या 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 63304 रुपये प्रति 8 ग्राम के भाव से कारोबार हो रहा था। जबकि गोल्ड-पेटल अक्टूबर वायदा 11 रुपये या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 7703 रुपये प्रति 1 ग्राम के भाव पर ट्रेड हो रहा था। सोना-मिनी अक्टूबर वायदा सत्र के आरंभ में 78027 रुपये पर खूलकर, 78497 रुपये के दिन के उच्च और 78026 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 84 रुपये या 0.11 फीसदी की तेजी के संग 78325 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया।

चांदी के वायदाओं में चांदी दिसंबर वायदा सत्र के आरंभ में 99505 रुपये पर खूलकर, 100081 रुपये के दिन के उच्च और 99235 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 99972 रुपये के पिछले बंद के सामने 692 रुपये या 0.69 फीसदी लुढ़ककर 99280 रुपये प्रति किलो हुआ। इनके अलावा चांदी-मिनी नवंबर वायदा 656 रुपये या 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 99022 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा। जबकि चांदी-माइक्रो नवंबर वायदा 642 रुपये या 0.64 फीसदी की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 99040 रुपये प्रति किलो बोला गया। मेटल वर्ग में 2402.38 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा अक्टूबर वायदा 11.7 रुपये या 1.43 फीसदी लुढ़ककर 807.15 रुपये प्रति किलो के भाव से कारोबार हो रहा था। जबकि जस्ता अक्टूबर वायदा 1.55 रुपये या 0.54 फीसदी घटकर 288.05 रुपये प्रति किलो हुआ। इसके सामने एल्यूमीनियम अक्टूबर वायदा 5 पैसे या 0.02 फीसदी के सुधार के साथ 239.6 रुपये प्रति किलो पर आ गया। जबकि सीसा अक्टूबर वायदा 90 पैसे या 0.5 फीसदी की नरमी के साथ 180.4 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा।

इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 1453.56 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल नवंबर वायदा 6019 रुपये पर खूलकर, 6050 रुपये के दिन के उच्च और 5925 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 112 रुपये या 1.85 फीसदी औंधकर 5928 रुपये प्रति बैरल के भाव पर पहुंचा। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी नवंबर वायदा 109 रुपये या 1.8 फीसदी घटकर 5934 रुपये प्रति बैरल के भाव पर ट्रेड हो रहा था। इनके अलावा नैचुरल गैस अक्टूबर वायदा सत्र के आरंभ में 193.6 रुपये पर खूलकर, 194 रुपये के दिन के उच्च और 191.3 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 194.7 रुपये के पिछले बंद के सामने 2.9 रुपये या 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 191.8 रुपये प्रति एमएमबीटीयू बोला गया। जबकि नैचुरल गैस-मिनी अक्टूबर वायदा 2.8 रुपये या 1.44 फीसदी घटकर 191.9 रुपये प्रति एमएमबीटीयू के भाव से कारोबार हो रहा था।

कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल अक्टूबर वायदा 906.8 रुपये पर खूलकर, 9.8 रुपये या 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 910 रुपये प्रति किलो पर आ गया। कॉटन केंडी नवंबर वायदा 360 रुपये या 0.63 फीसदी औंधकर 56910 रुपये प्रति केंडी पर आ गया। बिनौला (कॉटन सीड) वॉश ऑयल नवंबर वायदा प्रति 10 किलो 18.3 रुपये या 1.56 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 1191.1 रुपये प्रति 10 किलो बोला गया। कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सोना के विभिन्न अनुबंधों में 3132.01 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 3554.65 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 1373.53 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 356.92 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 41.71 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 630.23 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

इन जिंसों के अलावा क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 556.46 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 897.10 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। मेंथा ऑयल के वायदा में 8.78 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। जबकि कॉटन केंडी के वायदाओं में 10.59 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 17894 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 29523 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 6022 लोट और गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 93116 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 29798 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 43593 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 165729 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 15490 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 43186 लोट के स्तर पर था।

इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स अक्टूबर वायदा सत्र के आरंभ में 19822 पॉइंट पर खूलकर, 19893 के उच्च और 19822 के नीचले स्तर को छूकर, 15 पॉइंट बढ़कर 19848 पॉइंट के स्तर पर ट्रेड हो रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में क्रूड ऑयल नवंबर 6100 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति बैरल 48 रुपये की गिरावट के साथ 186 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस अक्टूबर 195 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 1.3 रुपये की गिरावट के साथ 3.4 रुपये हुआ। सोना नवंबर 80000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 40 रुपये की बढ़त के साथ 926 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी नवंबर 100000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 437.5 रुपये की गिरावट के साथ 3604.5 रुपये हुआ। तांबा नवंबर 840 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 2.39 रुपये की गिरावट के साथ 17.96 रुपये हुआ। जस्ता नवंबर 290 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 50 पैसे की नरमी के साथ 6.35 रुपये हुआ।

पुट ऑप्शंस में क्रूड ऑयल नवंबर 6000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति बैरल 51.6 रुपये की बढ़त के साथ 291 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस अक्टूबर 195 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 1.65 रुपये की बढ़त के साथ 6.65 रुपये हुआ। सोना नवंबर 75000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 20 रुपये की बढ़त के साथ 310 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी नवंबर 95000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 78 रुपये की बढ़त के साथ 1935.5 रुपये हुआ। तांबा नवंबर 820 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 1.42 रुपये की बढ़त के साथ 10.63 रुपये हुआ। जस्ता नवंबर 280 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 25 पैसे के सुधार के साथ 4.01 रुपये हुआ।

साभार : नैमिष त्रिवेदी

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

एमसीएक्स पर सोना वायदा रु.932 और चांदी वायदा रु.2,053 लुढ़काः क्रूड ऑयल में रु.10 सुधार

कॉटन सीड वॉश ऑयल, मेंथा तेल में वृद्धिः कॉटन-केंडी, नैचुरल गैस, मेटल्स में नरमीः कमोडिटी …