नई दिल्ली. किसान आंदोलन के बीच अधिकारियों ने एक बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वाहनों की आवाजाही की अनुमति देने के लिए सिंघु बॉर्डर पर सर्विस लेन की एक लेन और टिकरी बॉर्डर पर एक लेन खोल दी गई है. किसान आंदोलन के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही बॉर्डर बंद होने से सब्जियां पहुंचाने वाली गाडियों में भी कमी आई है. उम्मीद है, कि एक लेन को खोलने से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. फिलहाल, बताया जा रहा है, कि किसान दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर दूर अंबाला के पास पंजाब-हरियाणा सीमा पर डेरा डाले हुए है.
किसान आंदोलन के बीच अधिकारियों ने एक बड़ा ऐलान किया है. अधिकारियों का कहना है, कि हरियाणा के साथ सिंधु और टिकरी सीमाओं को फिर से खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई है. जिससे लोगों को आवाजाही में राहत मिलेगी. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वाहनों की आवाजाही की अनुमति देने के लिए सिंघू बॉर्डर पर सर्विस लेन की एक लेन और टिकरी बॉर्डर पर एक लेन खोली जा रही है. सिंघु और टिकरी बॉर्डर खुलने से दिल्ली से हरियाणा जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी. 13 फरवरी को दोनों सीमाओं को सील कर दिया गया था.
साभार : जी न्यूज़
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं