गुरुवार, दिसंबर 19 2024 | 07:33:46 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / सपा ने मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में सांसद अवधेश प्रताप के बेटे को बनाया प्रत्याशी

सपा ने मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में सांसद अवधेश प्रताप के बेटे को बनाया प्रत्याशी

Follow us on:

लखनऊ. यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. अयोध्या की सबसे चर्चित विधानसभा सीट मिल्कीपुर से सपा ने अपने प्रत्याशी का नाम फाइनल कर दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां से अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. समाजवादी पार्टी ने अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट देना फाइनल कर दिया है. वहीं सभी दावेदारों को एक मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया.

यूपी में 10 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने को है. चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में हलचल है. वहीं सभी की नजर सबसे चर्चित अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर टिकीं हुई है. गौरतलब है कि अयोध्या की फैजाबाद लोकसभा सीट को राम मंदिर बनने के बाद भी सपा ने जीत ली थी. जिसके बाद देशभर में फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद सुर्खियों में रहे. वहीं एक बार फिर अखिलेश यादव ने अयोध्या के मिल्कीपुर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सांसद के बेटे अजीत प्रसाद पर भरोसा जताया है.

बता दें, सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने रविवार को मिल्कीपुर विधानसभा से उम्मीदवार का नाम फाइनल करने के लिए बैठक की थी. बैठक में सपा के कई नेता मौजूद थे. जिसके बाद अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर सीट से अजीत प्रसाद का नाम फाइनल किया. इतना ही नहीं सपा अध्यक्ष ने सभी दावेदारों को एक मंच पर बुलाकर सम्मानित किया. साथ ही सभी लोगों को एक साथ रहकर चुनाव लड़ने की हिदायत दी. आनंद सेन यादव भी खुलकर प्रचार में शामिल होंगे.

वहीं मिल्कीपुर उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का कहना है, ‘बड़ी संख्या में मिल्कीपुर के कार्यकर्ता, समर्थक और नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने आए थे, वे बहुत खुश थे. उनमें काफी उत्साह है और राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने के बाद उनमें काफी उत्साह है. बीजेपी पूरी तरह से हारने वाली है.’

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

संभल में मिला 1982 के दंगों के चलते बंद हुआ बालाजी का मंदिर

लखनऊ. हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन मोहल्ला कच्छावान में 1982 के दंगों के चलते बंद …