गुरुवार, दिसंबर 26 2024 | 08:48:07 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / कानपुर सहित देश के कई हिस्सों में 4 रुपये तक बढ़ी सीएनजी की कीमतें

कानपुर सहित देश के कई हिस्सों में 4 रुपये तक बढ़ी सीएनजी की कीमतें

Follow us on:

नई दिल्‍ली. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. सीएनजी की कीमतों में 1.5 रुपये से 4 रुपये प्रति किलोग्राम तक की बढ़ोतरी की घोषणा कंपनी ने की है. आईजीएल ने इस मूल्‍य वृद्धि से दिल्‍ली को दूर रखा है. वहीं, एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम जैसे शहरों में सीएनजी की कीमत में इजाफा किया है. कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी से IGL के ऑपरेशन वाले लगभग 30 फीसदी क्षेत्रों पर असर पड़ने की उम्मीद है. कंपनी की कुल CNG खपत का 70 फीसदी हिस्सा दिल्ली से आता है.

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, करनाल और कैथल में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी. राजस्‍थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में 1.5 रुपये प्रति किलो की वृद्धि की है. मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, महोबा, बांदा और चित्रकूट में आईजीएल ने सीएनती का रेट 3 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ाया है.

मुंबई में पहले ही बढ़ चुकी है कीमत

मुंबई में पहले ही CNG की कीमतें बढ़ चुकी हैं. महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने मुंबई में CNG की कीमतें 2 रुपये प्रतिकिलोग्राम बढ़ाकर 75 रुपये प्रति किलो से 77 रुपये कर दिया है. आईजीएल और एमजीएल ने सीएनजी के रेट सरकार के 16 नवंबर से पुरानी गैस फील्ड से मिलने वाली सस्ती प्राकृतिक गैस की सप्लाई में 20% की कटौती करने के बाद की है. इससे पहले 16 अक्टूबर को भी सप्लाई में 21% की कटौती की गई थी. इन कटौतियों के बाद IGL, MGL और अडानी टोटल गैस जैसी गैस कंपनियों ने अपनी प्रॉफिटेबिलिटी पर असर पड़ने की आशंका जताई थी.

साभार : न्यूज़18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

नरेंद्र मोदी ने रामायण-महाभारत का अरबी अनुवाद करने वालों से की मुलाकात

कुवैत सिटी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर) को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे हैं, उनका …