नई दिल्ली. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भुवनेश्वर कुमार के तौर पर बड़ी डील की. भुवी को खरीदकर RCB ने अपनी गेंदबाजी को धार देने की कोशिश की है. उसमें और जान फूंकी है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस टीम के पास हेजलवुड जैसा गेंदबाज पहले से हैं. और, अब जब भुवी और हेजलवुड साथ में गेंदबाजी करेंगे तो जाहिर है विरोधी टीमों के लिए हालात अच्छे नहीं दिखेंगे.
RCB की सबसे महंगी और सबसे शानदार डील कौन?
RCB ने भुवनेश्वर कुमार को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. इससे पहले हेजलवुड को इस टीम ने 12.50 रुपये में खरीदा जो कि ऑक्शन में इस टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. 6 करोड़ में रसिक सलाम की खरीद को RCB की सबसे बेहतरीन डील आंका जा रहा है.
बल्लेबाजी में जान फूंकने वाले खिलाड़ी
इसके अलावा इस टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा, फिल साल्ट और लियम लिविंग्स्टन को भी खरीदा है, जिससे गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी जान दिखने लगी है. सॉल्ट तूफानी ओपनर हैं और आरसीबी के बहुत काम आएंगे. भारतीय विकेटकीपर जितेश शर्मा को भी आरसीबी ने 11 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा. ये खिलाड़ी मैच फिनिशर की भूमिका निभाने में माहिर है.
RCB के 3 रिटेंशन
विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़) और यश दयाल (5 करोड़)
RCB के नए खिलाड़ी
लियम लिविंगस्टन (8.75 करोड़), फिल सॉल्ट (11.50 करोड़), जितेश शर्मा (11 करोड़), हेजलवुड (12.50 करोड़), रसिक सलाम (6 करोड़), सुयश शर्मा-2.6 करोड़, क्रुणाल पंड्या- 5.75 करोड़, भुवनेश्वर कुमार-10.75 करोड़, स्वपनिल सिंह-50 लाख, टिम डेविड- 3 करोड़, रोमारियो शेफर्ड- 1.50 करोड़, जैकब बैथल (1.25 करोड़)
साभार : टीवी9 भारतवर्ष
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं