शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 04:16:53 AM
Breaking News
Home / राज्य / पश्चिम बंगाल / पश्चिम बंगाल में परीक्षा देने गए बिहार के छात्र के साथ मारपीट

पश्चिम बंगाल में परीक्षा देने गए बिहार के छात्र के साथ मारपीट

Follow us on:

कोलकाता. बंगाल में SSC GD का फिजिकल टेस्ट देने गए बिहार के दो युवकों के साथ मारपीट हुई है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में मारपीट करते नजर आ रहे शख्स का नाम रजत भट्‌टाचार्य बताया जा रहा है। रजत युवकों से कह रहा है कि, बिहार के हो तो बंगाल में परीक्षा देने क्यों आए हो। घटना पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की बताई जा रही है।

इस मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव ने CM ममता बनर्जी से फोन पर बात की है।आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति यादव ने बताया कि लालू के फोन के बाद दोनों आरोपी पकड़े गए। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बंगाल राष्ट्र है या देश का अंग। चिराग पासवान ने लिखा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ने एक बार फिर बिहारियों का अपमान किया है। वीडियो में यलो रंग के कपड़े में रजत भट्टाचार्य कैंडिडेट्स से मारपीट करते दिख रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो रजत भट्टाचार्य बांग्ला पाखो नाम के संगठन से जुड़ा है।

रजत भट्टाचार्य ने पुलिस को बताया कि ‘बिहार और यूपी से नकली प्रमाणपत्र लेकर बिहार के युवक एसएससी परीक्षा के लिए आ रहे हैं और हमारे युवकों की नौकरियां छीन रहे हैं। हम बांग्ला पाखो संगठन से हैं और हमें बताया गया था कि उनके पास नकली प्रमाणपत्र हैं। इसलिए हम उन्हें पकड़ने के लिए वहां गए थे।

सोते हुए कैंडिडेट्स को उठाया और पीटने लगे

वायरल वीडियो में अंकित यादव सहित 2 छात्र सिलीगुड़ी में एक कमरे में सोए हुए थे। तभी बंगाल के कुछ लोग आए और उनको जबरदस्ती उठाने लगे। इसके बाद उनसे कई सवाल-जवाब किए। बांग्ला भाषा में कुछ लोग स्टूडेंट्स से सवाल पूछते हैं और कहते हैं कि बिहार से हो तो बंगाल में परीक्षा देने क्यों आए हो। इस दौरान ये लोग बिहार के छात्रों से उनके डॉक्यूमेंट्स मांगते हैं। छात्र ने जब डॉक्यूमेंट्स दिखाने से मना किया तो एक छात्र के साथ एक व्यक्ति मारपीट करता है। उसे गाली देते हैं। इस दौरान वे लोग बिहार के छात्रों को जेल भेजने की भी धमकी भी देते नजर आ रहे हैं। स्टूडेंट्स डॉक्यूमेंट दिखाने की जगह वापस बिहार लौट आने की बात कहता है। वे इसके लिए उठक-बैठक भी करते हैं और उन लोगों से माफी मांगते हैं। ये लोग छात्रों से उठक-बैठक करवाकर उन्हें जल्द से जल्द बिहार लौटने की धमकी देते हैं।

गिरिराज ने पूछा- बिहार के बच्चे के साथ मारपीट क्यों?

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर छात्रों के साथ मारपीट का ये वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए गिरिराज ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘बंगाल में रोहिंग्या मुसलमान के लिए रेड कार्पेट और परीक्षा देने गए बिहार के बच्चे के साथ मारपीट? क्या ममता सरकार ने सिर्फ बलात्कारियों को बचाने का ठेका ले रखा है?’

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

घुसपैठ पर रोक लगे बिना पश्चिम बंगाल में शांति संभव नहीं : अमित शाह

कोलकाता. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (27 अक्टूबर) को बांग्लादेश से हो रही …