मंगलवार, दिसंबर 30 2025 | 08:55:47 AM
Breaking News
Home / राज्य / झारखण्ड / दिल्ली में झारखंड पुलिस कर रही है मेरी जासूसी : चंपई सोरेन

दिल्ली में झारखंड पुलिस कर रही है मेरी जासूसी : चंपई सोरेन

Follow us on:

रांची. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने दिल्ली पुलिस में झारखंड पुलिस के दो सब इंस्पेक्टर पर केस दर्ज करवाया है। चंपई सोरेन ने दोनों पर जासूसी के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच के दोनों सब इंस्पेक्टर, चंपई सोरेन और असम के पूर्व सीएम को फॉलो कर रहे थे। दो सब इंस्पेक्टर चंपई सोरेन के साथ ही फ्लाइट से कोलकाता से दिल्ली पहुंचे और ताज होटल में उनके करीब ही कमरा लिया। दोनों चंपई सोरेन की फोटो खींच रहे थे। हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि चंपई सोरेन (Champai Soren) के दिल्ली प्रवास में झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच ने उनको फॉलों किया। उनकी गतिविधियों की मानिटरिंग की।

दोनो सब इंस्पेक्टर को पकड़कर दिल्ली पुलिस ले गई

झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच के दोनों सब इंस्पेक्टर हैं जिन्हें दिल्ली पुलिस लेकर गई। पहले ये, अपने को पत्रकार बता रहे थे। लेकिन चंपई की शिकायत के बाद दोनों को दबोच लिया गया।

30 अगस्त को बीजेपी ज्वॉइन करेंगे चंपई सोरेन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता चंपई सोरेन शुक्रवार यानी 30 अगस्त को भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हो गए हैं। हिमंत बिस्वा सरमा ने जहां सोमवार देर रात एक्स पर एक पोस्ट में इसकी घोषणा की थी वहीं, मंगलवार को चंपई सोरेन ने खुद इसकी घोषणा की थी। चंपई सोरेन ने कहा कि उन्होंने जनता की मांग के बाद पीएम मोदी और अमित शाह पर भरोसा जताकर बीजेपी ज्वॉइन करने का फैसला लिया है। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ भी की। बता दें कि जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन ने फिर से सीएम की कुर्सी संभाल ली थी और चंपई सोरेन को इस्तीफा देना पड़ा था।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ईडी ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी से जुड़े मामले में 42 स्थानों पर मारा छापा

रांची. केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय (Directorate of Enforcement/ED) ने झारखंड (Jharkhand) और …