रविवार, दिसंबर 22 2024 | 06:52:46 AM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / पूर्व कांग्रेस विधायक मतीन अहमद का बेटा जुबैर आम आदमी पार्टी में हुआ शामिल

पूर्व कांग्रेस विधायक मतीन अहमद का बेटा जुबैर आम आदमी पार्टी में हुआ शामिल

Follow us on:

नई दिल्ली. दिल्ली में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता चौधरी मतीन अहमद के बेटे जुबैर अहमद और उनकी पत्नी शगुफ्ता चौधरी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. दोनों अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. जुबैर अहमद बाबरपुर के जिलाध्यक्ष रहे हैं तो उनकी पत्नी शगुफ्ता चौधरी कांग्रेस से पार्षद हैं. दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी अभी से तैयारियों में जुट गई है. पार्टी उन इलाकों में अपने कुनबे को भी बढ़ाने में जुटी हुई है जहां उसे खुद को पहले से और मजबूत करना है. चौधरी मतीन अहम की गिनती दिल्ली कांग्रेस के बड़े नेताओं में होती रही है. सीलमपुर इलाके से विधायक भी रह चुके हैं. अब उनका परिवार कांग्रेस को छोड़कर आप में शामिल हो गया.

लंबे समय तक विधायक रहे हैं चौधरी मतीन अहमद

चौधरी मतीन अहमद 1993 से लेकर 2015 तक सीलमपुर सीट से विधायक रहे हैं. अब उनके बेटे के आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाने के बाद इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि आम आदमी पार्टी सीलमपुर सीट से जुबैर अहमद को उम्मीदवार बना सकती है. ये वो सीट है जहां अच्छी खासी तादाद में मुस्लिम वोटर हैं. इस क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को एक ऐसे चेहरे की जरूरत भी थी.

सीलमपुर में आम आदमी पार्टी को झटका भी

दूसरी ओर सीलमपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. अब्दुल रहमान ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं. उन्होंने कहा कि विचारों में बढ़ते फासले को देखते हुए मैंने यह निर्णय लिया है. उम्मीद है कि पार्टी और समर्थक मेरे इस कदम को समझेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. पूर्व सीएम दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रहे हैं और लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन ने भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ दर्ज कराई मानहानि की शिकायत

नई दिल्ली. दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन ने भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ …