बुधवार, दिसंबर 10 2025 | 11:12:39 AM
Breaking News
Home / राज्य / मध्यप्रदेश / मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले पर रतलाम में हुआ हमला

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले पर रतलाम में हुआ हमला

Follow us on:

भोपाल. रतलाम में कांग्रेस की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली में शामिल होने पहुंचे मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले पर रविवार को धाकड़ समाज के कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हालांकि, इस घटना में पटवारी को कोई चोट नहीं आई. कांग्रेस ने सीधे तौर पर बीजेपी पर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि बीजेपी अब कायराना हथकंडे अपना रही है.

काले झंडे दिखाए, गाड़ी का शीशा तोड़ा

जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने जानकारी दी कि कांग्रेस नेताओं की शिकायत के आधार पर जावरा जिले के पूर्व अध्यक्ष रामविलास धाकड़, मंडल अध्यक्ष अशोक धाकड़ और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों ने काले झंडे दिखाए और काफिले की एक कार का शीशा तोड़ दिया. इस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया.

पटवारी ने उतरकर शांत किया माहौल

हमले के बीच जीतू पटवारी खुद गाड़ी से उतरे और भीड़ को शांत करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि उन्होंने धाकड़ समाज के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की है. दरअसल, इससे पहले पटवारी ने एक सभा को संबोधित किया था, जहां उन्होंने धाकड़ समुदाय के दो लोगों का जिक्र किया था. एक मामले में उज्जैन में पंजीकृत धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय सचिव मनोहरलाल धाकड़ को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था. महासभा ने बाद में उन्हें पद से हटा दिया था. वहीं, कुछ दिन पहले मंदसौर में देवीलाल धाकड़ को एक जानवर के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

बीजेपी की प्रायोजित गुंडागर्दी- कांग्रेस

कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा, “बीजेपी के गुंडों ने जीतू पटवारी के काफिले पर जानलेवा हमला किया. हैरानी की बात है कि बीजेपी का मंडल अध्यक्ष स्वयं इस हमले के समय मौके पर मौजूद था.” पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार लगातार पटवारी की सुरक्षा से समझौता कर रही है और जानबूझकर उन्हें खतरे में डाल रही है. हमले के बाद पटवारी ने कहा, “बीजेपी सरकार कांग्रेस के बढ़ते जनसमर्थन से घबरा चुकी है और बौखलाहट में ऐसे कायराना हथकंडे अपना रही है.” उन्होंने मुख्यमंत्री को सीधे संबोधित करते हुए कहा, “अगर वे मेरी हत्या से मध्य प्रदेश में नशे के कारोबार को कम कर सकते हैं, तो मुझे यह मंजूर है. लेकिन अब इस लड़ाई को मैं हर हाल में लडूंगा.

लोकतंत्र पर हमला- कांग्रेस

कांग्रेस ने अपने बयान में कहा कि “यह केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं बल्कि लोकतंत्र पर सीधा आघात है. प्रदेश कांग्रेस इस हमले की कड़ी निंदा करती है और चेतावनी देती है कि बीजेपी की गुंडागर्दी से न तो कांग्रेस डरने वाली है और न ही जनता की आवाज दबाई जा सकेगी.” कांग्रेस ने दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह सड़कों पर उतरकर आंदोलन को और तेज करेगी.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

जब तक आईएएस ब्राह्मण बहू न मिल जाए, जारी रहना चाहिए आरक्षण: संतोष वर्मा, आईएएस

भोपाल. अजाक्स के प्रांताध्यक्ष संतोष वर्मा का विवादित बयान सामने आने के बाद बवाल शुरू …