रविवार, दिसंबर 07 2025 | 09:17:34 PM
Breaking News
Home / खेल / विराट कोहली के पब-रेस्टोरेंट पर स्मोकिंग जोन न होने के कारण हुआ मुकदमा

विराट कोहली के पब-रेस्टोरेंट पर स्मोकिंग जोन न होने के कारण हुआ मुकदमा

Follow us on:

बेंगलुरु. भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बेंगलुरू रेस्टोरेंट में पुलिस ने दर्ज किया केस। दरअसल, कब्बन पार्क पुलिस ने विराट कोहली के रेस्टोरेंट और पब वन 8 कम्यून के खिलाफ COTPA अधिनियम (सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003) के उल्लंघन पर संज्ञान लेते हुए धारा 4 और 21 के तहत मामला दर्ज किया है। यह मामला सिगरेट और तंबाकू उत्पादों के उल्लंघन से जुड़ा हुआ है।

क्यों दर्ज हुआ मामला?

यह मामला रेस्टोरेंट में स्मोकिंग जोन से जुड़ा हुआ है। वन 8 कम्यून रेस्टोरेंट से कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन की दूरी महज 200 मीटर है। पुलिस ने रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण कर, तुरंत मामले के तहत संवेदनशीलता दिखाते हुए संज्ञान लिया। सही स्मोकिंग सुविधा न मिलने पर पुलिस ने रेस्टोरेंट के मैनेजर और स्टाफ पर केस दर्ज किया है।

क्या है COTPA अधिनियम की धारा 4 और 21?

सीओटीपीए (COTPA) की धारा 4 सार्वजनिक स्थानों पर स्मोकिंग पर प्रतिबंध लगाती है। वहीं, धारा 21 इस कानून के उल्लंघन पर सजा और जुर्माना लगाती है। सेक्शन 4 के तहत पब्लिक प्लेस पर जैसे की स्कूल, रेस्टोरेंट या अन्य शिक्षण संस्थानों के एंट्री गेट पर नो स्मोकिंग का बोर्ड लगवाना होता है। सेक्शन 21 में सेक्शन 4 के नियमों का पालन न करते हुए पाए जाने पर सजा और जुर्माना देने का प्रावधान है। जुर्माने की रकम 200 रुपये से शुरू होती है।

अचानक हुई चेकिंग

बता दें की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने किसी शिकायत के बिना स्वतः संज्ञान लेते हुए रेस्टोरेंट की कार्रवाई की है। वहीं, वन 8 कम्यून रेस्टोरेंट की ओर से इस मामले पर अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इससे पहले जुलाई 2024 में भी विराट कोहली का यह रेस्टोरेंट विवादों में आ चुका है। उस समय रेस्टोरेंट के लंबे समय तक खुले रहने की शिकायत दर्ज हुई थी।

साभार : न्यूज24

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

 

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

तहरीक मुस्लिम शब्बन ने तेलंगाना में बाबरी मस्जिद की स्मारक बनाने का किया ऐलान

हैदराबाद. बाबरी मस्जिद विध्वंस के 33वीं वर्षी के मौके पर देश में एक बार फिर …