मंगलवार, दिसंबर 09 2025 | 07:52:32 AM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / पिता केसीआर ने बेटी के. कविता को अपनी पार्टी बीआरएस से किया निलंबित

पिता केसीआर ने बेटी के. कविता को अपनी पार्टी बीआरएस से किया निलंबित

Follow us on:

हैदराबाद. के. कविता को उनके पिता के. चंद्रशेखर राव ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) से निलंबित कर दिया है. के. कविता को पार्टी को बदनाम करने की गतिविधियों के चलते पार्टी से बाहर कर दिया गया है. पार्टी अध्यक्ष श्री के. चंद्रशेखर राव ने श्री के. कविता को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित करने का निर्णय लिया है. तेलंगाना की मुख्य विपक्षी पार्टी भारत राष्ट्र समिति के संस्थापक के. चंद्रशेखर राव के परिवार में इस वक्त काफी उथल-पुथल चल रही है.

पिता ने क्‍यों किया के. कविता को पार्टी से बाहर

बीआरएस ने विधान परिषद सदस्य और पार्टी सुप्रीमो केसीआर की बेटी कविता को ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ के कारण निलंबित किया है. कविता के निलंबन पर बीआरएस ने कहा कि के. कविता का हालिया व्यवहार एवं पार्टी विरोधी गतिविधियां पार्टी को नुकसान पहुंचा रही हैं. ऐसे में उन्‍हें बाहर करने के अलावा कोई विकल्‍प नजर नहीं आ रहा था. के कविता ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि केटीआर अपनी पार्टी की बीजेपी में विलय कराने की तैयारी कर रहे थे. के कविता और केटीआर सगे भाई-बहन और पार्टी के संस्थापक के चंद्रशेखर राव के बेटा-बेटी हैं. के कविता को पार्टी से निकाला जा सकता है, इसका इशारा उन्‍होंने पहले ही कर दिया था. कुछ दिनों पहले तक बीआरएस महिला मोर्चे की प्रमुख कविता हर मंच पर आरोप लगा रही थीं कि उन्हें पार्टी से निकालने की साजिशें की जा रही हैं.

घर का विवाद ऐसे आया सामने

एक पत्र की वजह से घर का पूरा विवाद सामने आ गया. के. कविता तेलंगाना विधान परिषद की सदस्य हैं. उन्होंने अपने पिता को दो मई को एक निजी पत्र लिखा था. यह पत्र मई के तीसरे हफ्ते में मीडिया में सार्वजनिक हो गया था. भाई-बहन का विवाद इसी के बाद सामने आया. कविता ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव उन्हें पार्टी से निकालने और अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय करने की कोशिश कर रहे हैं.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

डीआरआई ने तूतीकोरिन में 10.42 करोड़ रुपये मूल्य की 45,984 ई-सिगरेट जब्त की, 3 गिरफ्तार

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने तूतीकोरिन बंदरगाह पर 10.41 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट से जुड़े …