शुक्रवार, दिसंबर 26 2025 | 03:45:57 AM
Breaking News
Home / राज्य / मध्यप्रदेश / मध्य प्रदेश में मदरसे में नकली नोट बनाने के आरोप में इमाम को किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में मदरसे में नकली नोट बनाने के आरोप में इमाम को किया गिरफ्तार

Follow us on:

भोपाल. मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के ग्राम मछौड़ी रैय्यत की मस्जिद के एक इमाम को नकली नोट के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने महाराष्ट्र के मालेगांव से गिरफ्तार किया है। इमाम के साथ ही एक अन्य युवक को भी इसी मामले में पुलिस ने अरेस्ट किया है। महाराष्ट्र पुलिस की इस कार्रवाई की खबर जब खंडवा जिले के ग्राम मछोण्डी पहुंची तो गांव में हड़कंप मच गया। इसके बाद गांव वालों ने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी, और ग्रामीणों की सहायता से उसके किराए के कमरे की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान मौलाना के कमरे से दो बैग मिले हैं, जिनमें से नकली नोट बरामद किए गए हैं। फिलहाल जानकारी मिल रही है कि करीब 19 लाख रुपए से अधिक के नकली नोट अब तक बरामद किए जा चुके हैं।

दरअसल महाराष्ट्र के मालेगांव में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें से एक खंडवा के मछोण्डी रैयत गांव की एक मस्जिद में इमामत करने वाले मौलाना जुबेर पिता अशरफ अंसारी के रूप में पहचान हुई है। जुबेर मूल रूप से बुरहानपुर का रहने वाला है, और खंडवा के गांव में मस्जिद में इमामत कर रहा है। मालेगांव पुलिस मौलाना की गिरफ्तारी के बाद उसके बुरहानपुर और खंडवा वाले घर पर भी छापेमारी की। खंडवा के जिस गांव में आरोपी मौलाना इमामत करता था, वहां के किराए के कमरे से दो बैग मिले हैं, जिसमे नकली नोटों के बंडल बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि अब तक करीब 19 लाख से अधिक रुपए के नकली नोट मिल चुके हैं।

महाराष्ट्र पुलिस ने दी खंडवा पुलिस को सूचना

मामले का खुलासा तब हुआ, जब मालेगांव (महाराष्ट्र) पुलिस ने जुबेर को उसके एक साथी के साथ 10 लाख रुपए के नकली नोटों सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने खंडवा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल व अधिकारी मदरसे पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया। बरामद नकली नोटों की गिनती व जांच जारी है।

किराये के कमरे में रखे थे नोट

पुलिस के अनुसार, जुबेर मूल रूप से बुरहानपुर जिले के हरिपुरा क्षेत्र का निवासी है। वह मदरसे की ऊपरी मंजिल पर किराये के कमरे में रहता था। पुलिस को आशंका है कि तस्करी का बड़ा नेटवर्क यहां सक्रिय हो सकता है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर सप्लाई चेन व अन्य साथियों की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल इस पूरे मामले में आधिकारिक रूप से बोलने में पुलिस बस्ती हुई नजर आ रही है, क्योंकि गंभीर मामले के साथ ही दो प्रदेशों से जुड़ा हुआ है। पूरी कार्रवाई महाराष्ट्र पुलिस द्वारा की जा रही है।

साभार : अमर उजाला

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

शौर्य स्मारक में गूंजा देशभक्ति का स्वर

भोपाल. विद्या भारती मध्यभारत प्रांत के बैगपाइपर घोष दलों ने आज राजधानी स्थित शौर्य स्मारक परिसर …