जयपुर. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने श्रीगंगानगर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी सफलता हासिल की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, BSF ने एक पाकिस्तानी रेंजर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी रेंजर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था. वह बॉर्डर क्रॉस कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था, तभी सतर्क BSF जवानों ने उसे पकड़ लिया. हालांकि इस बारे में किसी भी अफसर ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है, लेकिन स्थानीय सोशल मीडिया सर्किट में इसको लेकर तमाम चर्चाएं सामने आई हैं.
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पाकिस्तानी रेंजर किस मकसद से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था. BSF के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं ताकि उसके सीमा पार करने के इरादे का पता लगाया जा सके. इस घटना के बाद सीमा पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. BSF के जवान पूरी तरह से अलर्ट हैं और सीमा पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रख रहे हैं.
भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित राजस्थान के सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर में पाकिस्तानी रेंजर के अरेस्ट होने की अफवाह से स्थानीय लोगों से सनसनी मची हुई है. हालांकि News18 ने जब इस खबर को लेकर सरकारी एजेंसी और प्रशासन से कंफर्म करना चाहा तो कोई अधिकृत जवाब नहीं मिल पाया. हालांकि श्रीगंगानगर सहित पूरे राजस्थान में पाक रेंजर्स को सीमा सुरक्षा बल के सजग जवानों के द्वारा जीरो लाइन क्रॉस करते समय पकड़े जाने की अपुष्ट खबर को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.
साभार : न्यूज18
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


