सोमवार, दिसंबर 08 2025 | 11:25:14 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / कनाडा में भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर हमला, रद्द हुआ आयोजन

कनाडा में भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर हमला, रद्द हुआ आयोजन

Follow us on:

ओटावा. कनाडा के ओकविल स्थित फिल्म.सीए सिनेमा (Film.Ca Cinemas) पर हमले और फायरिंग के बाद आग लगा दिए जाने से बवाल मच गया। उपद्रवियों ने सिनेमा घर पर दो बार हमला किया। इसके बाद सिनेमाघर में आग लगा दी और फायरिंग कर दी। सिनेमा में खालिस्तानी आतंकियों पर हमले का शक है।

भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग रद्द

कनाडा के ओकविल में स्थित Film.Ca Cinemas  हिंसक हमलों का निशाना बना। इसके बाद भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग रद्द कर दी गई। यह हमला भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग के दौरान किया गया। इससे सिनेमा घर में मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। करीब एक हफ्ते में 2 बार हमले को अंजाम दिया गया। पहला हमला 25 सितंबर को सुबह करीब 5:20 बजे हुआ, जिसमें दो संदिग्धों ने थियेटर के दरवाज़े पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। हमलावरों के पास लाल गैस कैन थे और उन्होंने बाहर से ही आग लगाई। इससे इमारत को हल्का-फुल्का नुकसान हुआ, लेकिन आग अंदर तक नहीं फैल पाई। पुलिस के मुताबिक, दोनों संदिग्ध काले कपड़ों और मास्क में थे। सीसीटीवी में एक ग्रे SUV और एक व्हाइट SUV दिखाई दी, जिनसे हमलावर पहुंचे और भागे।

2अक्टूबर को हुआ दूसरा हमला

दूसरा हमला 2 अक्तूबर को हुआ। करीब 1:50 बजे रात को एक संदिग्ध ने थियेटर के एंट्रेंस पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने बताया कि हमलावर भारी शरीर वाला,काले कपड़े और मास्क पहने हुए था। दोनों हमले टार्गेटेड बताए गए हैं। जिनका लिंक भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग के खिलाफ जुड़ा हुआ हो सकता है। थियेटर के CEO जेफ़ नॉल ने कहा – “किसी ने सिर्फ़ इसलिए थिएटर जलाने की कोशिश की। क्योंकि हम साउथ एशियन फिल्में दिखा रहे थे, लेकिन हम चाहते हैं कि हमारा समुदाय सुरक्षित महसूस करे और हम दर्शकों के लिए फिल्मों का अनुभव जारी रखेंगे।

पुलिस कर रही मामले की जांच

सिनेमा घर में हमले और आगजनी के बाद थिएटर ने एहतियातन दो भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग रोक दी है। थियेटर का कहना है कि हम झुकना नहीं चाहते, लेकिन स्टाफ और दर्शकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। हैल्टन पुलिस  मामले की जांच कर रही है।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अगर इजरायल गाजा से कब्जा खत्म कर दे, तो हम फिलिस्तीनी प्राधिकरण को सौंप देगें हथियार : हमास

गाजा. इजरायल-हमास की लड़ाई को खत्म करने के लिए अमेरिका ने एक 20 सूत्रीय प्लान …