कमोडिटी वायदाओं में 26661.36 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 83808.28 करोड़ रुपये का दर्ज हुआ टर्नओवरः सोना-चांदी के वायदाओं में 21246.07 करोड़ रुपये का हुआ कारोबारः बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स फ्यूचर्स 28404 पॉइंट के स्तर पर
मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस में 110471.37 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 26661.36 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 83808.28 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स का नवंबर वायदा 28404 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 1600.02 करोड़ रुपये का हुआ।
कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 21246.07 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना दिसंबर वायदा 120802 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 121135 रुपये और नीचे में 119801 रुपये पर पहुंचकर, 121409 रुपये के पिछले बंद के सामने 449 रुपये या 0.37 फीसदी गिरकर 120960 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंचा। गोल्ड-गिनी नवंबर वायदा 391 रुपये या 0.4 फीसदी गिरकर 97804 रुपये प्रति 8 ग्राम हुआ। गोल्ड-पेटल नवंबर वायदा 46 रुपये या 0.37 फीसदी गिरकर 12236 रुपये प्रति 1 ग्राम हुआ। सोना-मिनी नवंबर वायदा सत्र के आरंभ में 119613 रुपये के भाव पर खूलकर, 120070 रुपये के दिन के उच्च और 119182 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 145 रुपये या 0.12 फीसदी गिरकर 119985 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ। गोल्ड-टेन नवंबर वायदा प्रति 10 ग्राम सत्र के आरंभ में 121113 रुपये के भाव पर खूलकर, 121440 रुपये के दिन के उच्च और 120478 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 121646 रुपये के पिछले बंद के सामने 476 रुपये या 0.39 फीसदी गिरकर 121170 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ।
चांदी के वायदाओं में चांदी दिसंबर वायदा 146466 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 147230 रुपये और नीचे में 145262 रुपये पर पहुंचकर, 147758 रुपये के पिछले बंद के सामने 1635 रुपये या 1.11 फीसदी गिरकर 146123 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा। इनके अलावा चांदी-मिनी नवंबर वायदा 1847 रुपये या 1.23 फीसदी औंधकर 148303 रुपये प्रति किलो पर आ गया। जबकि चांदी-माइक्रो नवंबर वायदा 1834 रुपये या 1.22 फीसदी औंधकर 148293 रुपये प्रति किलो पर आ गया।
मेटल वर्ग में 2580.10 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा नवंबर वायदा 12.1 रुपये या 1.2 फीसदी गिरकर 997.1 रुपये प्रति किलो हुआ। जबकि जस्ता नवंबर वायदा 95 पैसे या 0.31 फीसदी घटकर 303.5 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था। इसके सामने एल्यूमीनियम नवंबर वायदा 1.75 रुपये या 0.64 फीसदी औंधकर 272.3 रुपये प्रति किलो पर आ गया। जबकि सीसा नवंबर वायदा 45 पैसे या 0.25 फीसदी टूटकर 182.9 रुपये प्रति किलो हुआ।
इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 2869.29 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल नवंबर वायदा सत्र के आरंभ में 5398 रुपये के भाव पर खूलकर, 5412 रुपये के दिन के उच्च और 5331 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 99 रुपये या 1.82 फीसदी गिरकर 5348 रुपये प्रति बैरल हुआ। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी नवंबर वायदा 96 रुपये या 1.76 फीसदी गिरकर 5352 रुपये प्रति बैरल के भाव पर पहुंचा। इनके अलावा नैचुरल गैस नवंबर वायदा 376.6 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 377.9 रुपये और नीचे में 371.9 रुपये पर पहुंचकर, 378.4 रुपये के पिछले बंद के सामने 4.8 रुपये या 1.27 फीसदी गिरकर 373.6 रुपये प्रति एमएमबीटीयू के भाव पर पहुंचा। जबकि नैचुरल गैस-मिनी नवंबर वायदा 4.6 रुपये या 1.22 फीसदी घटकर 373.7 रुपये प्रति एमएमबीटीयू के भाव पर ट्रेड हो रहा था।
कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल नवंबर वायदा सत्र के आरंभ में 938.9 रुपये के भाव पर खूलकर, 1.3 रुपये या 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 934 रुपये प्रति किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था।
कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सोना के विभिन्न अनुबंधों में 13197.41 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 8048.66 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 2001.67 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 169.48 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 22.66 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 385.73 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
इन जिंसों के अलावा क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 631.95 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 2228.57 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। मेंथा ऑयल के वायदा में 1.88 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। जबकि कॉटन केंडी के वायदाओं में 0.39 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 16545 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 54097 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 20862 लोट, गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 314146 लोट और गोल्ड-टेन के वायदाओं में 29888 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 28616 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 54274 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 151580 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 17585 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 26683 लोट के स्तर पर था।
इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स नवंबर वायदा सत्र के आरंभ में 28429 पॉइंट पर खूलकर, 28429 के उच्च और 28202 के नीचले स्तर को छूकर, 164 पॉइंट घटकर 28404 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था।
कमोडिटी ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में क्रूड ऑयल नवंबर 5400 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति बैरल 46.9 रुपये की गिरावट के साथ 115.5 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस नवंबर 380 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 2.4 रुपये की गिरावट के साथ 18.25 रुपये हुआ।
सोना नवंबर 130000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 98.5 रुपये की गिरावट के साथ 482 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी नवंबर 160000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 538 रुपये की गिरावट के साथ 1245 रुपये हुआ। तांबा नवंबर 1000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 9.12 रुपये की गिरावट के साथ 16.19 रुपये हुआ। जस्ता नवंबर 305 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 32 पैसे की नरमी के साथ 4.65 रुपये हुआ।
पुट ऑप्शंस में क्रूड ऑयल नवंबर 5300 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति बैरल 37.8 रुपये की बढ़त के साथ 115.9 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस नवंबर 370 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 1.9 रुपये की बढ़त के साथ 19.05 रुपये हुआ।
सोना नवंबर 115000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 69.5 रुपये की बढ़त के साथ 750 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी नवंबर 140000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 241.5 रुपये की बढ़त के साथ 2334 रुपये हुआ। तांबा नवंबर 1000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 3.11 रुपये की बढ़त के साथ 19 रुपये हुआ। जस्ता नवंबर 300 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 1.3 रुपये की गिरावट के साथ 3.7 रुपये हुआ।

Matribhumisamachar


