शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 04:10:28 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / लाल किला ब्लास्ट केस में एनआईए ने देश के 22 स्थानों पर मारा छापा

लाल किला ब्लास्ट केस में एनआईए ने देश के 22 स्थानों पर मारा छापा

Follow us on:

नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सुबह-सुबह देश के कई राज्यों में एक साथ बड़े पैमाने पर छापेमारी की है. बिहार, यूपी और हरियाणा सहित कुल 22 लोकेशनों पर ये छापेमारी की जा रही है. ये कार्रवाई पिछले दिनों NIA की पटना ज़ोनल ऑफिस की तरफ से दर्ज की गई एक FIR से जुड़ी है, जिसमें अवैध हथियारों की सप्लाई और संदिग्ध नेटवर्क की जांच चल रही है. एनआईए सूत्रों के मुताबिक, इसी मामले में दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट से जुड़े आरोपियों का कनेक्शन भी खंगाला जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक, NIA की टीमें दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में छापेमारी कर रही हैं। यह कार्रवाई उन नेटवर्क्स पर केंद्रित है, जिनके बारे में एजेंसी को इनपुट मिला था कि वे देशभर में अवैध तरीकों से हथियार और अन्य संदिग्ध सामान सप्लाई कर रहे हैं.

दिल्ली ब्लास्ट केस से कैसे जुड़े तार?

जांच में यह भी सामने आया है कि उत्तर भारत में सक्रिय इस गिरोह के तार कई राज्यों में फैले हुए हैं और यह नेटवर्क लंबे समय से पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की रडार पर था.

NIA सूत्रों का कहना है कि यह मामला संभावित आतंकी मॉड्यूल से जुड़े तत्वों की जांच का हिस्सा है. इसी FIR की जांच के दौरान एजेंसी को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर अब दिल्ली ब्लास्ट केस में गिरफ्तार या संदिग्ध आरोपियों के कनेक्शन भी खंगाले जा रहे हैं.

क्या तलाश रही NIA?

जांचकर्ताओं का मानना है कि अवैध हथियार सप्लाई की यह चेन दिल्ली ब्लास्ट केस में शामिल नेटवर्क से जुड़ सकती है, इसलिए एजेंसी दोनों मामलों को समानांतर रूप से लिंक कर जांच आगे बढ़ा रही है.

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अवैध तरीके से बड़ी मात्रा में हथियार बिहार, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के जरिए दिल्ली-एनसीआर में पहुंचाए जा रहे थे. NIA कई संदिग्ध लोगों की लिस्ट के आधार पर तलाशी कर रही है. छापेमारी के दौरान एजेंसी को डिजिटल डिवाइस, डॉक्यूमेंट्स और अन्य संभावित सबूत मिलने की उम्मीद है, जो इस अवैध सप्लाई चेन को उजागर कर सकते हैं.
साभार : न्यूज18

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

चार श्रम संहिताओं को लागू करने के बाद, भारत में रोजगार के लाखों अवसर निर्मित होंगे

– प्रहलाद सबनानी दिनांक 21 नवम्बर 2025 से भारत में चार श्रम संहिताओं (वेतन संहिता …