मंगलवार, दिसंबर 09 2025 | 05:29:00 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / मलेशिया ने पाकिस्तान की आपत्ति को खारिज कर सुनी भारतीय प्रतिनिधिमंडल की बात

मलेशिया ने पाकिस्तान की आपत्ति को खारिज कर सुनी भारतीय प्रतिनिधिमंडल की बात

Follow us on:

कुआलालंपुर. पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिर बड़ा झटका लगा है. इस बार उसे एक इस्लामिक मुल्क ने ही आईना दिखाया है. बता दें कि मलेशिया ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए उसके रिलिजन कार्ड को सिरे से खारिज कर दिया. पाक ने मलेशिया में भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के कार्यक्रम को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन मलेशिया ने उसकी एक न सुनी.

मलेशिया में कार्यक्रम को रोकने की कोशिश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी दूतावास ने मलेशिया को मुस्लिम भाईचारा का हवाला देते हुए भारत की आधिकारिक यात्रा और कार्यक्रम को रद्द करने का आग्रह किया, हालांकि पाक का यह दांव नहीं चल पाया. मलेशिया ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल को पूरा समर्थन दिया. इतना ही नहीं डेलिगेशन के सभी प्रोग्रान योजनाओं के अनुसार ही संपन्न हुए. बता दें के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मलेशिया ने पाकिस्तान के पक्ष में बयान दिया था और अब उसने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का पुरजोर स्वागत किया है.

मलेशिया ने दिखाया आईना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने मलेशिया से कहा था कि भारत में मुसलमानों के साथ अन्याय हो रहा है. ऐसे में मलेशिया को इस्लामी मुल्क होने के नाते भारत के साथ किसी भी तरह की वार्तालाप से बचना चाहिए, लेकिन मलेशियाई अधिकारियों ने पाकिस्तान के इस आग्रह को सख्ती से खारिज करते हुए कहा कि वे अपने द्विपक्षीय और कूटनीतिक संबंधों को बाहरी दबाव से प्रभावित नहीं करेंगे.

सर्वदलिय प्रतिनिधिमंडल का दौरा

बता दें कि मलेशिया गई भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व JDU सांसद संजय झा ने किया था. इसमें TMC के अभिषेक बनर्जी, कांग्रेस के सलमान खुर्शीद, BJP सांसद अपराजिता सारंगी, हेमांग जोशी, प्रदान बरुआ, CPM के जॉन ब्रिटास और पूर्व राजनयिक मोहन कुमार शामिल थे. मलेशिया के अलावा संजय झा के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और इंडोनेशिया गया था.

साभार : जी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय चावल पर नया टैरिफ लगाने का दिया संकेत

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि उनका प्रशासन विदेशी कृषि उत्पादों …