मंगलवार, दिसंबर 09 2025 | 08:03:08 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / संभल में रामनवमी पर जामा मस्जिद के सामने निर्माणाधीन सत्यव्रत चौकी का उद्घाटन

संभल में रामनवमी पर जामा मस्जिद के सामने निर्माणाधीन सत्यव्रत चौकी का उद्घाटन

Follow us on:

लखनऊ. रामनवमी के मौके पर संभल के लोगों को प्रशासन की तरफ से खास तोहफा दिया गया है। डीएम राजेंद्र पेशियां ने जामा मस्जिद के सामने बनाई गई सत्यव्रत पुलिस चौकी का उद्घाटन कर दिया है। यह पुलिस चौकी संभल सदर कोतवाली पुलिस थाने के अंतर्गत कार्य करेगी। सत्यव्रत पुलिस चौकी के उद्घाटन समारोह में डीएम, एसपी के अलावा पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान चौकी में पूजा अर्चना की गई।

बीते साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान संभल में बवाल हुआ था। इसके बाद से यहां हालात तनावपूर्ण रहे हैं। हालांकि, प्रशासन ने लगातार कार्रवाई कर अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं, लेकिन मस्जिद के सामने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस चौकी बनाई गई है। इससे संवेदनशील इलाकों में पुलिसकर्मी कम समय में पहुंचे सकेंगे।

संभल में सर्वे के दौरान हुई थी हिंसा

संभल में एक वकील ने स्थानीय अदालत में याचिका दायर कर कहा था की जामा मस्जिद उसी जगह पर बनी है, जहां पहले हरिहर मंदिर था। स्थानीय अदालत ने मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था। सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। पुलिसकर्मी और अराजक तत्वों के बीच झड़प में चार लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद से प्रशानस ने यहां असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की है। वहीं, यहां सालों से बंद करे मंदिर भी दोबारा खुलवाए गए हैं। संभल के प्राचीन कूपों का भी नवीनीकरण किया जा रहा है।

संभल हिंसा में 81 गिरफ्तार

संभल हिंसा मामले में पुलिस अब तक 81 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में पुलिस की जांच का दायरा और बढ़ाया जा रहा है। अगर जांच के दौरान पुलिस को दंगे में बर्क की भूमिका के सबूत मिलते हैं संभल सांसद की मुश्किलें बढ़ना तय है। वहीं नगर पालिका की टीम बर्क के घर और बाहर की नपाई कर चुकी है। रेगुलेशन ऑफ बिल्डिंग एक्ट के मुताबिक अगर जल्द ही जियाउर्रहमान बर्क की तरफ से दस्तावेज जमा नहीं किए गए तो फिर घर पर भी एक्शन हो सकता है।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को दो पासपोर्ट मामले में कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई गई

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को …